जहरीलें इंसानों की पहचान है आपको !


हमारे दोस्तों का समूह भी मिले-जुले व्यक्तित्वों से भरा होता है | इनमे से आपके प्रति सच्चा कौन है, कौन सदा सकारात्मक है और किसे आपकी खुशियों की रत्ती भर भी परवाह नही है, यह जानना जरुरी है | आज के माहोल में सकारात्मक रहना आवश्यक है | जो सदा नकारात्मक रहते है | इसे लोग जहरीले यानी टॉपिक्स पर्सनैलिटी के माने जाते है | आइये, इन्हें इनकी हरकतों से पहचानने और बचने की कोशिश करे |

जहरीलें इंसानों की पहचान है आपको !
जहरीलें इंसानों की पहचान है आपको !


आप अंदाजा लगाते रह जायेंगे !

इसे लोग एक दिन अच्छे रहते है और अगले दिन ही चुप, उदास या परेशान दिखते है | आप कारण पूछेंगे, तो जवाब मिलेगा- कुछ नहीं हुआ | अब आप उन्हें खुश करने, कारण जानने या उनका मुड़  ठीक करने की हर संभव कोशिश करने में लग जायेंगे और यही वे चाहते है | ऐसा मत कीजिये आपसे अनजाने कोई भूल हुई भी हो, तो बताने पर ही माफ़ी मांग सकेंगे न | अन्यथा आप किसी के मूड के लिए जिम्मेदार नहीं है, सो दुसरे काम में मन लगाये |

आपको खुद को साबित करना होगा 

ये लोग  आपसे हर बार उनके प्रति आपके लगाव या समर्पण को साबित करने के लिए चुनौती देते रहेंगे | जैसे- अगर तुम्हे मेरी परवाह है, तो आज कॉलेज नहीं जाओगे | इसमें मुश्किल यह है कि इस तरह की मांगो का कोई अंत नहीं होगा | बार-बार, लगतार आप खुद को साबित करते रहेंगे, और ये लोग अपनी उँगलियों पर आपको नाचते रहेंगे |

माफ़ी मांगना इन्हें नहीं आता 

जहरीले व्यक्तित्व  के किसी भी घटना के बारे में हद से ज्यादा बाते करते जाते हैं ताकि वे किसी न किसी कौण से दुसरे को दोषी ठहरा सके | इस रेलमपेल में वे खुद की भूल को आसानी से छिपा जाते हैं | शब्दों और चीख-पुकार का जाल काम आ सकता हैं | इनके साथ किसी भी तरह का तर्क करना या किसी बात को लम्बा खीचना बेकार है | अपनी उर्जा और शांति बचाकर निकल जाएं |

what ever you do bad

आपकी परेशानी बड़ी,ख़ुशी छोटी 

इसे लोंगो को आप इस गुण से आसानी से पहचान सकते हैं | इसको आप अपनी परेशानी बताएँगे तो ये आपसे सहानुभूति जानने के जरिये इतनी बार दोहराएंगे की आप और दुखी हो जायेंगे | वाही ख़ुशी में कोई कमी निकल देंगे | जैसे तुम्हे उतना पैसा नहीं मिलता, जितनी तुम पर अब जिम्मेदारी दाल दी गई है(प्रमोशन होने पर उनकी टिप्पणी ) | इसके सामने अपने जीवन के उतर-चढाव का जिक्र न करना ही ठीक है | निदान मिलने वाला तो है नहीं | 

इन्हें आपकी रत्ती-भर परवाह नही 

आपका दिन अच्छा ही बिता होगा, मेरा तो ख़राब था, जैसी तुलना करते समय इनका मकसद आपको ख़राब महसूस कराना है | अचानक ही ये जहरीले शब्दों के तीर चलाएंगे और आप बिना कुसूर आहात होंगे | इस बात को साफ समझ लीजिये | बिना वजह आहात होने का कोई अर्थ नहीं | जब आप इन टॉपिक्स लोगो को पहचान ले, तो इनसे मिलना, बात करना बंद कर दे | जिनको केवल अपनी ही पड़ी हो, उनसे दोस्ती रख कर खुद को परेशान रखना फिजूल है |

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
जहरीलें इंसानों की पहचान है आपको ! जहरीलें इंसानों की पहचान है आपको ! Reviewed by Deepak Gawariya on September 23, 2017 Rating: 5

1 comment:

  1. अापका कहना उचित है मित्र

    ReplyDelete

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.