जहरीलें इंसानों की पहचान है आपको !
हमारे दोस्तों का समूह भी मिले-जुले व्यक्तित्वों से भरा होता है | इनमे से आपके प्रति सच्चा कौन है, कौन सदा सकारात्मक है और किसे आपकी खुशियों की रत्ती भर भी परवाह नही है, यह जानना जरुरी है | आज के माहोल में सकारात्मक रहना आवश्यक है | जो सदा नकारात्मक रहते है | इसे लोग जहरीले यानी टॉपिक्स पर्सनैलिटी के माने जाते है | आइये, इन्हें इनकी हरकतों से पहचानने और बचने की कोशिश करे |
![]() |
जहरीलें इंसानों की पहचान है आपको ! |
आप अंदाजा लगाते रह जायेंगे !
इसे लोग एक दिन अच्छे रहते है और अगले दिन ही चुप, उदास या परेशान दिखते है | आप कारण पूछेंगे, तो जवाब मिलेगा- कुछ नहीं हुआ | अब आप उन्हें खुश करने, कारण जानने या उनका मुड़ ठीक करने की हर संभव कोशिश करने में लग जायेंगे और यही वे चाहते है | ऐसा मत कीजिये आपसे अनजाने कोई भूल हुई भी हो, तो बताने पर ही माफ़ी मांग सकेंगे न | अन्यथा आप किसी के मूड के लिए जिम्मेदार नहीं है, सो दुसरे काम में मन लगाये |
आपको खुद को साबित करना होगा
ये लोग आपसे हर बार उनके प्रति आपके लगाव या समर्पण को साबित करने के लिए चुनौती देते रहेंगे | जैसे- अगर तुम्हे मेरी परवाह है, तो आज कॉलेज नहीं जाओगे | इसमें मुश्किल यह है कि इस तरह की मांगो का कोई अंत नहीं होगा | बार-बार, लगतार आप खुद को साबित करते रहेंगे, और ये लोग अपनी उँगलियों पर आपको नाचते रहेंगे |
माफ़ी मांगना इन्हें नहीं आता
जहरीले व्यक्तित्व के किसी भी घटना के बारे में हद से ज्यादा बाते करते जाते हैं ताकि वे किसी न किसी कौण से दुसरे को दोषी ठहरा सके | इस रेलमपेल में वे खुद की भूल को आसानी से छिपा जाते हैं | शब्दों और चीख-पुकार का जाल काम आ सकता हैं | इनके साथ किसी भी तरह का तर्क करना या किसी बात को लम्बा खीचना बेकार है | अपनी उर्जा और शांति बचाकर निकल जाएं |
आपकी परेशानी बड़ी,ख़ुशी छोटी
इसे लोंगो को आप इस गुण से आसानी से पहचान सकते हैं | इसको आप अपनी परेशानी बताएँगे तो ये आपसे सहानुभूति जानने के जरिये इतनी बार दोहराएंगे की आप और दुखी हो जायेंगे | वाही ख़ुशी में कोई कमी निकल देंगे | जैसे तुम्हे उतना पैसा नहीं मिलता, जितनी तुम पर अब जिम्मेदारी दाल दी गई है(प्रमोशन होने पर उनकी टिप्पणी ) | इसके सामने अपने जीवन के उतर-चढाव का जिक्र न करना ही ठीक है | निदान मिलने वाला तो है नहीं |
इन्हें आपकी रत्ती-भर परवाह नही
आपका दिन अच्छा ही बिता होगा, मेरा तो ख़राब था, जैसी तुलना करते समय इनका मकसद आपको ख़राब महसूस कराना है | अचानक ही ये जहरीले शब्दों के तीर चलाएंगे और आप बिना कुसूर आहात होंगे | इस बात को साफ समझ लीजिये | बिना वजह आहात होने का कोई अर्थ नहीं | जब आप इन टॉपिक्स लोगो को पहचान ले, तो इनसे मिलना, बात करना बंद कर दे | जिनको केवल अपनी ही पड़ी हो, उनसे दोस्ती रख कर खुद को परेशान रखना फिजूल है |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
जहरीलें इंसानों की पहचान है आपको !
Reviewed by Deepak Gawariya
on
September 23, 2017
Rating:

अापका कहना उचित है मित्र
ReplyDelete