अगर बारिश में कोई कीड़ा काट ले तो क्या करें...

बारिश के मौसम में सांप,बिच्छू,झींगुर समेत कुछ कीड़े-मकोड़े कई बार काट लेते है | ऐसे में इस मौसम में किसी कीड़े के काटने पर डॉक्टर के पास पहुचने से पहले क्या प्राथमिक उपचार किया जा सकता है, जिससे प्रभावित व्यक्ति को  कम से कम असुविधा हो जानिए...

 

सांप के काटने पर मरहम लगाएं

  • जहा सांप ने काटा है वहां पर कोई कट लगाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए | 
  • डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले जहा सांप ने काटा है, वहां कपडे को कसकर बाँध देना चाहिए |
  •  दर्द के लिए ऑइन्टमेंट लगा देना चाहिए | 
  • इसके असर को रोकने के लिए जितनी जल्दी हो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए |
सांप काटने के 10 मिनट के अन्दर प्राथमिक उपचार मिलने से 99 प्रतिशत मामलों में जान बचा सकते हैं|

 

बिच्छु के काटने पर सिकाई 

  • सबसे पहले पीड़ित को जहाँ काटा है वहन पर साबुन और पानी से ढो लेना चाहिए और इसे सुजन से बचाना चाहिए |
  • ध्यान रखें जहाँ पर घाव हो वहां पर कोई कट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से समस्या बढ़ सकती है |
  • हर पाँच मिनट के अंतराल में कोल्ड कम्प्रेस या बर्फ से सिकाई करनी चाहिए, इससे जहर धीमी गति से फैलता है |

 

झींगुर या किसी कीड़े के काटने पर 

इस मौसम में कई बार कोई कीड़ा काट लेता है | तो खुजली, जलन यानी एलर्जी जैसे लक्षण महसूस होते है |
  • ऐसे में खुजाने या रगड़ने से बचना चाहिए |
  • इससे और ज्यादा रिएक्शन फ़ैल सकता है |
  • बेहतर है डॉक्टर के पास पहुँचने से पहले बर्फ की सिकाई कर लेना चाहिए |
  • रुई से शहद लगाने पर भी दर्द और जलन में रहत मिलती है |

जिन लोगों को पहले से एलर्जी की शिकायत है उनके लिए कीड़े का काटना अधिक घम्भीर हो सकता है |





अगर बारिश में कोई कीड़ा काट ले तो क्या करें... अगर बारिश में कोई कीड़ा काट ले तो क्या  करें... Reviewed by Deepak Gawariya on July 10, 2017 Rating: 5

2 comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.