अदरक के लाभ क्या क्या है ? What are the Health Benifits of Ginger ?

घरों में कोई भी किचन ऐसा नहीं होगा, जहाँ अदरक न मिलता हो | गर्मी के एक-दो दिन महीनों को छोड़ दें तो हममें से अधिकांश लोग हर दिन चाय में अदरक डालकर ही पीते है |

what-are-health-benifits-of-ginger
what-are-health-benifits-of-ginger


चाय के अलावा भी खाने-पीने कई चीजों में अदरक का इस्तेमाल होता है | हालाँकि इसका ज्यादातर इस्तेमाल स्वाद बढाने में किया जाता है,लेकिन इसके स्वास्थ्य सम्बन्धी कई फायदे हैं | इसीलिए 'चरक सहिंता' में इसे महाऔषधि (सुपर मेडिसिनल हर्ब) का दर्जा दिया गया है | अदरक में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, कैल्शियम,फास्फोरस ,आयरन,जिंक,कॉपर,मेगनीज और क्रोमियम पाए जाते हैं | अदरक को इन सात वजहों से अपनी डेली डाइट का हिस्सा जरुर बनाना चाहिए |

1.बैक्टीरिया से लड़ता है अदरक 

अदरक में बैक्टेरिया और वायरस से लड़ने कि अद्भुत क्षमता होती हैं | इसलिये इसका नियमित सेवन करने से यह गले के संक्रमण से बचाता है |

2.फ्री रेडीकल्स को नष्ट करता है अदरक 

यह शारीर में पैदा होने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म कर देता है | फ्री रेडिकल्स शरीर कि कोशिकाओं को नुक्सान पहुंचाते हैं और तनाव पैदा करते है |





3.सुजन दूर करता है अदरक 

जोड़ों में टोक्सिंस जमा होने के कारण सूजन पैदा होती हैं | अदरक अपनी एंटी इंफ्लामेटारी प्रॉपर्टी के कारण अर्थराइटिस जैसी बिमारियों में राहत प्रदान करता है |

4.खून साफ़ करता है अदरक 

अदरक में ब्लॉकेजेस को दूर करने और रक्त संचार को बढानेकि एंटी ट्यूमर प्रॉपर्टी होती हैं | यह शरिर से टोक्सिन्स को दूर कर खून को साफ़ करता है |





5.मेटाबोलिज्म बढाता हैं अदरक  

अदरक की तासीर गर्म होती है | इसलिए यह मेटाबोलिज्म को बढ़ने में मददगार होता है | मेटाबोलिज्म बढ़ने से व्यक्ति हमेशा चुश्त-दुरुस्त रहता है | वजन भी कम होता हैं |

6.अस्थमा में मददगार होता है अदरक 

अदरक शरीर से कफ को दूर करता है | इससे श्वास नलिकाएं खुलती है जिससे अस्थमा से ग्रस्त व्यक्ति को सांस लेने में राहत मिलती है |


 
 

7.दर्द में रहत देता है अदरक 

चूँकि अदरक से रक्त संचार में सुधार होता हैं | इस वजह से इसके नियमित सेवन से दर्द को सहन करने कि शक्ति बढती है | बढती उम्र में इसका नियमित सेवन बेहद फायदेमंद है |



Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |

 


अदरक के लाभ क्या क्या है ? What are the Health Benifits of Ginger ? अदरक के लाभ क्या क्या है ? What are the Health Benifits of Ginger ? Reviewed by Deepak Gawariya on February 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.