घर में दफ्तर का माहौल

घर में काम करने की हजारो सहूलियतें हैं, तो कई परेशानियां भी हैं | इन परेशानियों को चंद Websites और Apps से दूर किया जा सकता हैं | 

which apps and websites will help me for office work at home

Freelancing या Work from home का चलन विदेशों में तो पहले से ही था | भारत में भी अब कई कम्पनिया इस तरह की सुविधाएं देने लगी हैं | अमेरिका में 34% कामकाजी लोग दफ्तर में बैठ कर काम नहीं करते है | 

दफ्तर में बैठकर निश्चित समय तक नौकरी से जहां तक समय पर काम पूरा होता हैं, वहीं तकनीक, माहौल, सॉफ्टवेयर की भी मदद मिलती हैं |घर से कम करने में ये सब चीजे अखरती  हैं | हालांकि अब बदलते समय  के साथ तकनीक ये कमियां पूरी कर रही  हैं | आइए घर से काम आसान बनाने की इन Websites के बारे में जाने | 

 #1 समय का रखेगा ध्यान (Rescue Time)

घर में काम करने में काम शुरू या ख़त्म करने का कोई तय समय नहीं होता हैं | कभी-कभी इस चक्कर में काम पर जरुर फर्क पड़ता हैं | कई बार व्यर्थ कामों में हमारा समय बर्बाद हॉप जाता हैं और हमें इसका पता भी नहीं चलता | रेस्क्यू टाइम(Rescue Time)  ऐसी वेबसाइट है, जो इन्टरनेट पर बिताये समय कला आंकलन करके बताती हैं | किस वेबसाइट या एप्लीकेशन पर कितना समय बिताया यह सब इससे पता चल जाता हैं | इस तरह दिन भर में सही कम में बिताए गए समय और व्यर्थ हुए समय के बारे में हम अपना आकलन कर सकते हैं |




#2मिलेगी दफ्तर जैसी सहूलियत (Asana)

अपने प्रोजेक्ट्स, दिन-भर के जरुरी काम, इमेल की लिस्ट, प्रेजेंटेशन  आदि को एक साथ घर में  मैनेज नहीं किया जा सकता | आसान(Asana) वेबसाइट कंप्यूटर के साथ-साथ एंड्राइड आइओएस पर भी चल सकती हैं | इसमें हम रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं | अकेले काम करने वालों के साथ-साथ छोटी कम्पनियों या कामकाजी लोगों के छोटे समूह भी इसके माध्यम से आपस में काम का आदान-प्रदान कर सकते हैं | यह एक बड़े ऑफिस के सेटअप से मोजूद आतंरिक सर्वर या मेल की तरह काम करता हैं |



#3याद दिलाएगा यह टूल (NowDoThis)

काम करते-करते किसी को फ़ोन लगाना, ईमेल का जवाब देना या किसी जरुरी क्लाइंट से मीटिंग के लिए समय तय किया है और मिलने न जा पाना, जैसे जरुरी काम अगर आप भूल जाते है, तो नाव डू दिस(NowDoThis) वेबसाइट काम की हैं | यहां अपने हिसाब से दिनभर के सरे काम लिख सकते हैं | इसके बाद यह वेबसाइट तय समय  पर काम के बारे में यद् दिला देगी | इस वेबसाइट की खास बात यह हैं की यहां किसी तरह का कोई अतिरिक्त पेज या जानकारी नहीं हैं, जिसमे समय व्यर्थ नहीं होता |



#4चलता-फिरता सर्वर (Dropbox)

दफ्तर के ईमेल कि तरह, सॉफ्टकॉपी  के रूप में मौजूद जरुरी फाइल, डाटा या प्रेजेंटेशन को एक जगह रखने के लिए एक आभासी जगह की जरुरत होती हैं | अगर ज्यादा पैसा खर्च करके अपने लिए क्लाउड नहीं लेना चाहते, तो ड्रॉपबॉक्स(Dropbox) का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसमें  आपस में फाइल्स का आदान-प्रदान भी आसान होता हैं | हालांकि अगर लम्बे समय तक काम है और डाटा सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो कई और क्लाउड सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं |




#5दूर से कर सकते है लॉगइन (Team Viewer)

कहीं दूर बैठकर अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं  या  फाइल आदि भेजना चाहते है,तो टीम व्यूअर(Team Viewer) का प्रयोग कर सकते हैं | इसमें रिमोट यानी दूर से सिस्टम को चालू किया जा सकता हैं | टीम व्यूअर कुछ शुल्क लेकर लॉगइन  सुविधा देता हैं | इसमें सिस्टम सेटिंग्स या आईपी एड्रेस की दिक्कते भी नहीं आती हैं |

Download Team Viewer from Play Store for Android

Download Team Viewer for Windows

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
घर में दफ्तर का माहौल घर में दफ्तर का माहौल Reviewed by Deepak Gawariya on August 04, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.