How to become a good leader ? एक अच्छा लीडर कैसे बने ?


कुछ लोग ऑफिस में बहुत जल्दी लीडरशिप क्वालिटी दिखने लगते है | लीडरशिप कि कुछ खूबियों जैसे टीम के प्रति सहानुभूति, विचारो और कार्यो में तालमेल, स्पष्ट आईडिया के बारे में समय के साथ सिखा जाता है | जानते है कि सबकी पसंद का लीडर कैसे बन सकते है |

एक अच्छा लीडर कैसे बने ?
एक अच्छा लीडर कैसे बने ?

शानदार परफोमेंस 

आपको वर्कप्लेस पर खुले माहोल और परफोमेंस का वातावरण पैदा करना चाहिए | अच्छा लीडर टीम मेम्बर की खूबियों को तुरंत पहचान लेता है | वह टीम के सदस्यों को रिस्क लेने और बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित करता है |वह खुद शानदार रिजल्ट्स देने कि पूरी कोशिश करता है |


टीम का सशक्तिकरण 

कई लीडर्स कि आदत होती है कि वे खुद काम पूरा करके कलीग्स को बताते है, क्योंकि उनके पास अनुभव होता है | आपको माइक्रो मैनेजमेंट से बचना चाहिए | इसके बजाय आपको एम्प्लाइज को अपना काम बेहतर तरीके से करने के लिए सशक्त करना चाहिए | इससे वे पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम समाप्त कर पाएंगे | 

मेंटरशिप ऑफर करे 

आप लीडरशिप के मौके के रूप में टीम मेम्बेर्स को प्रोफेशनल प्रेरणा दे सकते है | मेंटरशिप की मदद से आप एम्प्लाइज से संवाद स्थापित आकर सकते है और उनमे सुधर के लिए रचनात्मक तरीके अपना सकते है | मेंटरशिप में एम्प्लोई भी अपनी बात अच्छे से कह पाते है |

How to become a good leader ?
How to become a good leader ?


पारदर्शिता बढाए

पारदर्शिता और जीवनमूल्यों से विश्वाश बढ़ता है | विश्वास बढ़ने से लोगो के अन्दर कंपनी के प्रति जुडाव पैदा होता है | जब टीम लीडर पर भरोसा करती है, तो वह बेहतर करने कि कोशिश करती है | लीडर के तौर पर आपको टीम के सदस्य को स्पस्ट दिशा-निर्देश देने चाहिए | अगर पारदर्शिता का उच्चा स्तर कामयाब रहता है तो आउटपुट बढ़ता है | 

उदहारण दे 

अगर आप चाहते है कि आपके कलीग्स कंपनी में किसीआदत को अपनाए तो सबसे पहले आपको उस आदत को अपनाना चाहिए | कलीग्स आपके उदहारण से बातो को अच्छी तरह से समझ सकते है | आपको एम्प्लाइज को आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करना चाहिए | आपको टीम के सभी सदस्यों पर पॉजिटिव प्रभाव छोड़ने के लिए अपने व्यक्तित्व का सही इस्तेमाल करना चाहिए  | 

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |

How to become a good leader ? एक अच्छा लीडर कैसे बने ? How to become a good leader ? एक अच्छा लीडर कैसे बने ? Reviewed by Deepak Gawariya on November 19, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.