अपने आईडिया को सफल स्टार्टअप में कैसे बदलें ? How to change your idea into successful start-up ?
एक स्टार्टअप के लिए आईडिया तो सबके पास होता है. लेकिन उस पर काम बहुत कम लोग ही कर पाते है | बिलियन डॉलर आइडियाज पर बात करने वाले लोंगो के लिए यह जानना भी जरुरी है कि नब्बे प्रतिशत स्टार्टअप्स शुरू होने के पांच सालों के अंदर ही खत्म हो जाते हैं |
इसका सबसे बड़ा कारण है कि ज्यादातर स्टार्टअप्स अपने सही मार्केट तक नही पहुंच पाते | ऐसे में आपके लिए यह जानना जरुरी होगा कि अपने आइडिया को सफलतापूर्वक आगे बढाने के लिया क्या करना होगा |
इसका सबसे बड़ा कारण है कि ज्यादातर स्टार्टअप्स अपने सही मार्केट तक नही पहुंच पाते | ऐसे में आपके लिए यह जानना जरुरी होगा कि अपने आइडिया को सफलतापूर्वक आगे बढाने के लिया क्या करना होगा |
बेहतर आइडिया चुनना हो तो दूसरों कि राय लें
आंत्रप्रेन्योर बनाने के इच्छुक लोंगो को हमेशा अपने आइडियाज सबसे अच्छे लगते है. लेकिन एक बेहतर आइडिया वही होता है जो कस्टमर्स की किसी समस्या का समाधान करता हो |ऐसे में या तो अपने आइडिया के बारे में कस्टमर कि राय जानें या फिर समस्या समाधान का कोई बेहतर आइडिया लेकर आएं | इसके बाद अपने कस्टमर्स से जुड़कर उनकी समस्याओं और विभिन्न तथ्यों का पता लगाएं और उनसे खुले शब्दों में प्रश्न पूछें |
कस्टमर का फीडबैक लें
कस्टमर से पूछे कि वे कहा रहते है, क्या करते है, क्या करना पसंद करते है | इससे आपको समझने में आसानी होगी कि आपका प्रोडक्ट, कस्टमर के लिए कैसा है और उसमे किस तरह के बदलाव किए जाने चाहिए | इस तरह आप समय-समय पर प्रोडक्ट टेस्ट भी कर सकते है |
समस्याओं में ढूंढें संभावनाएं
प्रोडक्ट के मार्केट में लाने कि प्रक्रिया में आपको किस तरह कि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसका अनुमान लगाएं और उनकी एक लिस्ट बना लें | जब सभी संभावनाएं आपके सामने स्पष्ट हो जाएं, तो देखे कि क्या आपके कस्टमर्स को फिर से एक्सप्लोर करने कि जरूरत हैं |
मजबूत पिचिंग करें
अच्छी तरह से एक्सप्लोर करने के बाद पिचिंग कि शुरुआत करें | दरअसल पिच एक छोड़ा स्टेटमेंट होता है जिससे आप बताते है कि आपका प्रोडक्ट किस तरह से किसी समस्या का समाधान कर रहा हैं | मजबूत पिचिंग के लिए आपको कस्टमर्स कि पूरी जानकारी रखना बहुत जरुरी है | इसके बाद सीधे प्रोडक्ट कि डिलिवरी कर सकते हैं |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
अपने आईडिया को सफल स्टार्टअप में कैसे बदलें ? How to change your idea into successful start-up ?
Reviewed by Deepak Gawariya
on
February 18, 2019
Rating:

No comments: