How to top in RPSC RAS Examination in hindi

Hello, Friends आज में आपको मेरे व्यक्तिगत अनुभव जो मेरी RAS की तैयारी के दौरान RPSC RAS के Field के विषय विशेषज्ञों से मिला है. वैसे तो इस Field में बहुत अनिश्चितताएं है लेकिन फिर भी हम अपने हिसाब से कुछ मापदंड तय करते हुए सफलता प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है. RAS Examination में Top करना न तो ज्यादा मुश्किल काम है और न ही आसान काम है, क्योंकि यदि मेहनत सही दिशा में होगी तो सफलता तो मिलनी तय है. आइये जानते है कि क्या क्या वे बिंदु है जिनको Follow करते हुए RPSC RAS Examination में top किया जा सके.

RAS क्या होता है ?

RAS (Rajasthan Administrative Services) यानी राजस्थान प्रशासनिक सेवा जिसकी परीक्षा राजस्थान में RPSC द्वारा करवाई जाती है | RAS राजस्थान का सबसे बड़ा  एवं प्रतिष्ठित पद है | इसके चयन हेतु तीन चरण होते है जिसमे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार है | तीनो चरणों का अपना अपना महत्व है |

How to top in RPSC RAS Examination in hindi
How to top in RPSC RAS Examination in hindi


RAS प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा का प्रारूप कैसा होता है ?

RPSC RAS Pre Examination में एक पेपर होता है जिसमे सामान्य अध्ययन (RPSC द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में से ) से सम्बंधित 200 पूर्णांक के 150 बहुविकल्पात्मक प्रश्न आते है जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है  | जिसमे सिर्फ कट ऑफ पार करके हमे अगले चरण में प्रवेश करना होता है | प्रारंभिक परीक्षा के अंक किसी भी अभ्यर्थी के फाइनल पूर्णांक में नहीं जुड़ते है | यानी कि प्रारंभिक परीक्षा सिर्फ और सिर्फ अगले चरण में जाने के लिए ही आयोजित की जाती है |

RPSC RAS Mains Examination में सामान्य अध्ययन के 4 प्रश्न पत्र होते है | जिनके लिए (प्रत्येक प्रश्न पत्र हेतु निर्धारित) पाठ्यक्रम निर्धारित है | इसके अंतर्गत 1 दिन में 2 प्रश्न पत्र  होते है जिसमे 15शब्द(2नंबर),50शब्द(5नंबर),100शब्द(10नंबर) के प्रश्न होते है | प्रत्येक पेपर का पूर्णांक 200 तथा 3 घंटे का समय दिया जाता है |


Read This:-  How to keep calm in stress तनाव में कैसे रखे दिमाग को शांत


RAS टॉप करने के लिए कब से तैयारी शुरू करनी चाहिए ?

यदि RAS जैसी परीक्षा में टॉप करना है तो एक अभ्यर्थी को अपनी नींव मजबूत करनी पड़ेगी | नींव से मतलब है उसकी समझ को विकसित करना और वो भी इस हद तक कि वो आसानी से किसी भी क्षेत्रीय,राज्यीय,राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे को समझ कर उसका आसानी से विश्लेषण कर सके | क्योंकि राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं का पद एक सामानज्ञ प्रवृति का पद है जिसमे अभ्यर्थी को समाज के हर वर्ग तथा विभिन्न पहलुओं  की समझ होना अनिवार्य है |

  • यदि कोई अभ्यर्थी जो अभी 10वीं या 12वीं में है तो उसे अभी सिर्फ और सिर्फ अपनी Reading Habits को बढ़ाना है तथा Newspaper (English Hindi दोनों) पढ़ने पर जोर देना चाहिए | यदि किसी अभ्यर्थी कि English कमजोर है तो उसे धैर्य बनाए रखते हुए English Newspaper को Daily थोडा थोडा पढ़ने का अभ्यास करना चाहिए जिससे अभ्यर्थी का आत्मविश्वास बढेगा तथा English को लेकर जो समस्या है वो धीरे धीरे कम हो जाएगी | 
ज्यादातर अभ्यर्थियों कि असफलता का मुख्य कारण उनकी तैयारी को शुरू करने का समय होता है क्योंकि ज्यादातर अभ्यर्थियों के द्वारा Vacancy Notification आने के बाद ही तैयारी शुरू की जाती है जिससे वे अभ्यर्थी जिन्होंने Vacancy Notification के कई महीनो पहले तैयारी शुरू की थी वे इन अभ्यर्थियों से होड़ में कई गुना आगे हो जाते है | 
  • RAS परीक्षा का पाठ्यक्रम इतना विशाल और बहुआयामी होने के कारण एक अभ्यर्थी को कम से कम Vacancy Notification के 1 साल पहले तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | तथा धैर्य बनाए रखते हुए धीरे धीरे अपने आप को मजबूत करना चाहिए |

RAS सामान्य अध्ययन के सभी प्रश्नपत्रों (सिलेबस ) को कैसे तैयार करें? 

 NOTE-कोई भी अभ्यर्थी जो यह परीक्षा की तैयारी करना चाहता है उसे सबसे पहले प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा का सिलेबस RPSC कि वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने पास उसकी 3-4 प्रतिलिपि रखनी होगी | तैयारी शुरू सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ तथा समझ कर ही होगी ताकि अभ्यर्थी को अच्छे से पता रहे कि उसको क्या पढना है और क्या छोडना है

NOTE-कोई भी अभ्यर्थी ऐसा सूरमा नही हुआ है अभी तक जिसके 50% (50% Topper category) से ज्यादा अंक आये हो अंतिम परिणाम में , तो आपको भी इस बात को अच्छे से समझना होगा कि पूरा सिलेबस पूर्ण करने कि बजाय 70-75% सिलेबस को पूरा करने का लक्ष्य रखें | ताकि जितना भाग आपने लक्षित किया है उतना तो अच्छे से हो जाये |


प्रारंभिक परीक्षा- RAS प्रारंभिक परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को सिलेबस को पढ़ते हुए थोड़ी Smart Study करने कि  आवश्यकता होगी |  इसमें अभ्यर्थी को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को देखना होगा तथा उसमे यह विश्लेषण करना होगा कि सिलेबस के किस भाग/विषय का भार अधिक है जिनसे लगातार प्रश्न पूछे जा रहे है | विश्लेषण करने से अभ्यर्थी को एक औसत अंदाजा लग जायेगा कि सिलेबस के किस भाग से कितने और किस प्रकार के प्रश्न आ रहे है (Current Trend) | उसके बाद अभ्यर्थी को उस भाग/विषय पर अधिक अध्ययन तथा मेहनत करके अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी |  तथा साथ ही Objective Questions को भी परीक्षा वातावरण (Exam Environment) अनुसार हल करने का नियमित अभ्यास करना होगा ताकि गलतियों कि सम्भावना कम होती जाये |

NOTE-प्रत्येक अभ्यर्थी के सफलता का एक मात्र सूत्र है Revision | अभ्यर्थी को अपने विषय सामग्री को बार बार Revise करना चाहिए जिससे सभी चीजे कंठस्थ हो सके और अभ्यर्थी आसानी से Score कर पाए |
मुख्य  परीक्षा- RAS मुख्य परीक्षा कि तैयारी एक अभ्यर्थी को उसी समय शुरू कर देनी चाहिए जब वह  प्रारंभिक परीक्षा कि तयारी शुरू करता है क्योंकि मुख्य परीक्षा में Subjective Questions आते है जिनको लिखना होता है  और लेखन कौशल निरंतर अभ्यास से ही निखरता है इसलिए तैयारी शुरू करते ही लिखने का अभ्यास करना भी शुरू कर देना चाहिए | अपनी विषय सामग्री जो भी हो उसका स्त्रोत एक ही रखना चाहिए ताकि Revision करने में सुविधा हो तथा अनावश्यक भटकाव न हो सके | बार बार Revise तथा Answer Writing का अभ्यास करना चाहिये |

NOTE-प्रत्येक अभ्यर्थी के सफलता का एक मात्र सूत्र है Revision | अभ्यर्थी को अपने विषय सामग्री को बार बार Revise करना चाहिए जिससे सभी चीजे कंठस्थ हो सके और अभ्यर्थी आसानी से Score कर पाए |
 

Read This:-  What is bad Lifestyle ? ख़राब जीवनशैली क्या है ?

RAS Interview की तैयारी कैसे और कब करें ?

 RAS Interview की तयारी भी उसी दिन शुरू हो जाती है जिस दिन से कोई भी अभ्यर्थी तैयारी करना शुरू करता है, क्योंकि RAS Interview व्यक्तित्व परीक्षण है  और व्यक्तिव एक दिन में या एक महीने में बनाया नहीं जा सकता इसमें साल लगते है व्यक्तित्व निखारने में | आर.ए.एस. इंटरव्यू व्यक्तित्व परीक्षण मात्र है तो इसमें हमे सिर्फ उसी पर काम करना चाहिए अन्य तथ्यों पर जोर नहीं देना चाहिए क्योंकि ज्ञान एक अभ्यर्थी वैसे भी पूरी तयारी के दौरान अर्जित करता ही है और Pre and Mains पास करके गये हुए अभ्यर्थी ने पहले ही अपने ज्ञान वाले पक्ष को साबित कर दिया है | फिर भी निम्न बिन्दुओं को तैयार करें-
  1. DAF (Detailed Application Form) प्रारम्भिक परीक्षा पास करते ही यह फॉर्म भरवाया जाता है जिसमे जो भी जानकारी अभ्यर्थी के द्वारा भरी जाती है वही interview Board के पास होती है (इंटरव्यू बोर्ड को अभ्यर्थी का नाम नहीं पता होता  है|) | तो आप DAF में दी गयी समस्त जानकारी पर थोडा थोडा अध्ययन करके उसे Prepare करें |
  2.  अपने 10वीं,12वीं तथा Graduation के विषयों को थोडा ताजा करते हुए उन विषयों का प्रशासन में उपयोग कैसे होगा इस पर मंथन करे | तथा अपने शिक्षा क्षेत्र(जगह,विद्यालय,यूनिवर्सिटी) के बारे में थोड़ा ऐतिहासिक,भौगोलिक तथा आर्थिक आयामों पर भी अध्ययन करें |
  3. अपना SWOT Analysis करें | Strength,Weakness,Opportunity,Threats को पहचानने का प्रयास करें | 
  4. वर्तमान में जो मुख्य मुद्दे (Current Affairs)  है उनको समझे तथा उनका निवारण क्या हो सकता है इस बात पर भी मंथन करते हुए अपनी सोच को स्पष्ट करे |
  5. Self Grooming तथा Dressing Formal हो | ( यह प्रयास करें कि जो कपडे आप इंटरव्यू के दौरान पहनने वाले हो उनको इंटरव्यू से पहले कई बार पहन कर उससे सहज हो जाये |)
  6. ligt color का शर्ट हो (सफ़ेद नहीं हो) तथा Dark Formal pant हो | formal shoes का ही उपयोग करें (well Polished)| 
  7. अपने क्षेत्र,जिले,राज्य का औसतन वर्तमान परिदृश्य जरुर तैयार करें |


Read This:-  व्यक्तित्व कैसे निखारे ? Personality Development in Hindi

You May Also Like:-  Top 30 Love Quotes and Status in Hindi


RAS टॉप करने के लिए कितने घंटे और कैसे पढाई करनी चाहिए ?

सबसे पहले तो सिलेबस को अच्छी तरह से पढना और समझना चाहिए, ताकि हम ये निर्णय कर पाए कि क्या पढना चाय और क्या छोड़ना है, और हमेशा सिलेबस कि एक प्रतिलिपि अपने साथ रखने तथा एक प्रतिलिपि अपने Study Room पर अवश्य Paste करें ताकि हर समय आपकी नजर उस पर पडती रहे |

अब सवाल बनता है कि एक RAS Aspirant को कितने घंटे पढना चाहिए ? तो यह सीधे सीधे इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी समझने कि क्षमता और आपके Graduation में क्या विषय रहे है |
यदि अभ्यर्थी कलां संकाय से है तो उसे मेहनत तो करनी पड़ेगी लेकिन दुसरो कि तुलना में कम क्योंकि कुछ चीजे उसके लिये पहले से पढ़ी हुई ही होंगी क्योंकि RAS Examination में Humanities का भार ज्यादा है |

यदि अभ्यर्थी Self Study करता है तो उसे अपने सभी विषयों को छोटे छोटे लक्ष्यों में बांटकर उन्हें पढना चाहिए तथा बोरियत से बचने के लिए एक दिन में 2-3 विषयों को अध्ययन करना चाहिए | दैनिक आधार पर अपने Revision को भी करते रहना चाहिए |
और यदि अभ्यर्थी किसी Coaching Institute पर अध्ययन करता है तो उसे कक्षा के अतिरिक्त Revision पर Focus करना चाहिए |

जैसे कि मैंने पहले ही बताया है कि कितने घंटे पढना चाहिए तो वह एक अभ्यर्थी के सोचने समझने कि क्षमता पर निर्भर करता है फिर भी एक अभ्यर्थी को औसतन 7-8 घंटे निरंतरता के साथ अध्ययन करना चाहिए | और Coaching Institute वाले अभ्यर्थी को कम से कम 5-6 घंटे नियमित अध्ययन करना चाहिए |


You may also Like:- (Latest 2017) Education and Knowledge Quotes and Status

RAS Examination में टॉप करने का फार्मूला 

  •  नियमित Revision 
  • Answer Writing 
  • Current Affairs 
  • Newspaper Reading (हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों)
  • Reading Habit 
  • टेस्ट सीरीज 
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण कर तैयारी शुरू करना | 
  • सिलेबस को हमेशा साथ रखना व Revise करना |



Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
How to top in RPSC RAS Examination in hindi How to top in RPSC RAS Examination in hindi  Reviewed by Deepak Gawariya on March 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.