Why does hicci ? हिचकी क्यों आती है

भारत में हिचकी को लेकर ये अन्धविश्वास है कि कोई याद कर रहा है | ऐसा माना भी जाता है कि जिसे याद कर रहे है उसका नाम ले लिया जाये तो हिचकी बंद हो जाएगी | लेकिन विज्ञान इस बारे में कुछ और कहता है | विज्ञान में हुए शोध में हिचकी को कई बाते बतासी गई है, जानते है इनके बारे में...

हिचकी क्यों आती है

हिचकी कब आती है ?

छाती और पेट के बिच एक मान्पेशी होती है, जिसे डायफ्राम कहते है | ये इन दोनों हिस्सों को अलग करता है और सांस लेने कि प्रक्रिया में अहम् रोल ऐडा करता है | जब किसी कारण डायफ्राम सिकुड़ता है तो फेफड़े तेजी से हवा अन्दर कि ओर खींचते है और सांस लेने में दिक्कत होंने लगती है, जिससे हिचकी शुरू हो जाती है |

 हिचकी आने के क्या कारण है ?

हिचकी आने के कई कारण हो सकते है जैसे जल्दी-जल्दी भोजन निगलना या तेल मसालेदार भोजन खाना, ज्यादा खाने या अल्कोहल लेना, जोर-जोर से हँसाना, चिंता, तनाव, गुस्सा, खून की कमी, रक्तस्त्राव, गैस्ट्रिक समस्या, दवाइयों का साइड इफ़ेक्ट, ब्रेन ट्यूमर या कोई पुराणी बीमारी के कारण |
   

हिचकी कितनी नुकसानदायक है ? 

यह किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी नहीं है, लेकिन अगर बार-बार हिचकी आए  और साथ बुखार, दर्द और सांस लेने में तकलीफ और उलटी जैसे लक्षण हो तो हिचकी खतरनाक हो सकती है | हिचकी कुछ मिनट तक ही रहती है  लेकिन अगर यह न रुक रही हो और 3 घंटे से ज्यादा हो गया हो तो डॉक्टर से संपर्क करे |


 हिचकी कैसे रोके ?

  1. एक चम्मच चीनी मुंह में दाल ले, हिचकी बंद हो जाएगी |
  2. एक शोध में सामने आया है कि ध्यान दूसरी और ले जाने से भी हिचकी बंद हो जाती है | ऐसे में 100 से 1 तक उलटी गिंती गिने |
  3. जीतन हो सके जीभ को बहार निकाले | ऐसा करने से गले का भाग खुल जायेगा जो नाक के रस्ते वोकल कॉर्ड को जोड़ता है |
  4. कालीमिर्च को मिश्री के एक तुकडे के साथ धीरे-धीरे चबाएं | कालीमिर्च के रस के कारण हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी |
  5. एक गिलास पानी पी लें या नीम्बू भी ले सकते है | इसके लिए एक चम्मच नीम्बू के ताजे रस में एक चम्मच शहद मिलकर पीएं |
  6. चुटकी भर नमक को पानी में मिलकर एक या दो घूंट पी सकते है इससे हिचकी से आराम मिलता है |
  7. गहरी सांस लें और इसे कुछ सेकण्ड के लिए रोके | ऐसा करने से फेफड़े से कार्बन डाइऑक्साइड भर जाने पर डायफ्राम उसे बहार निकलेगा और हिचकी आनी बंद हो जाएगी |
  8. कानो को 20 सेकंड के लिए बंद कर ले या कान के नरम हिस्से को हलके से दबाए | ऐसा करने से डायफ्राम से जुडी नस तक सन्देश जाएगा और हिचकी बंद हो जाएगी |
  9. मुट्ठी को कसकर बांधे | ऐसा करने से नर्वस सिस्टम का ध्यान हिचकी पर से हट जाता है और यह बंद हो जाती है |
 Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
 
Why does hicci ? हिचकी क्यों आती है Why does hicci ? हिचकी क्यों आती है Reviewed by Deepak Gawariya on November 02, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.