पीसी कि परफ़ॉर्मेंस कैसे सुधारे ? How to Improve PC's Performance?

पीसी आप जो काम करना चाहते हैं, क्या उसे करने के लिए आपके पीसी कि स्पीड पर्याप्त है ? क्या उसे बूट करने में आपको बहुत ही ज्यादा समय लगता है या आपके फोटोशॉप के इस्तेमाल के दौरान वह काम करना बंद कर देते है ? अगर आपका जवाब है हाँ है, तो अब समय अपने हार्डवेयर को अपग्रेड करने का है | जाहिर है कि पीसी कि स्पीड बढ़ाने के लिए आपको टेम्पररी फाइल्स डिलीट, डिस्क स्पेस का डिफ्रेगमेंटेशन, वायरस चेक करने के साथ-साथ हार्डवेयर, ओएस और रैम को अपग्रेड करना होगा | इसके अतिरिक्त यहां यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा कि आपके कंप्यूटर को अपग्रेड करने का बेहतर तरीका क्या होगा, यानी कोनसी अपग्रेड काम कि साबित होगी |

How to improve PC's performance

रैम की क्षमता बढ़ाना जरुरी

सिस्टम के पर्याप्तरैम नहीं होने से पीसीधीमा पड़ जाता है, क्योंकि वह उसका इस्तेमाल टेम्पररी स्टोरेज मेमोरी के रूप में करता है | अगर किसी विशेष प्रोग्राम को इंस्टॉल करने से पहले पीसी सामान्य स्पीड से चलने के बाद या बड़ी फाईले प्रोसेस करते वक्त स्लो या अचानक फ्रिज हो जाए, तो आपको उसकी रैम को अपग्रेड करना होगा | रैम में 4 जीबी बेसलाइन अमाउंट होता है जो आम उपयोग, करीब 10 ब्राउजर टैब्स, सीमित फोटो एडिटिंग, और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए अच्छा माना जाता है | रैम को जीबी अपग्रेड करने से और अच्छा परर्फोमेन्स मिलेगी जैसे मल्टीटास्किंग में, 30 ओपन टैब्स के साथ ब्राउजिंग में, कुछ गेम्स में | बदव टास्क के लिए 16 जीबी रैम बेहतर रिजल्ट देगी |

ग्राफिक्स कार्ड अपग्रेड करें 

गेमिंग के लिए ग्राफिक्स कार्ड को अपग्रेड करना होगा | सीरियस गेमर  न होने पर (3डी मोडलर या 3डी एनिमेटर ) अपग्रेड करने कि जरुरत नहीं पड़ती | आजकल कई पीसी के साथ ग्राफिक्स कार्ड इंटिग्रेटेड होते हैं, इसलिए यूजर्स को अलग से कार्ड नहीं खरीदना पड़ता | इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स से आप फोटोशॉप वर्क या 4के विडियो देख सकते है | अगर आप गेमिंग या वीआर वर्क के लिए सुपीरियर ग्राफिक्स परर्फोमेन्स चाहते है, तो कार्ड कि रेडियोन आरएक्स 580 तक अपग्रेडिंग करनी चाहिए |


सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करते रहें 

आजकल कंप्यूटर्स पर प्रोग्राम ओटोमेटिकली अपडेट सेट किया जाता है | एसा नही होने पर नए प्रोग्राम वर्जन्स को रिलीज करने का अलर्ट बटन मिलते ही अपडेट बटन क्लीक करें | यही बात ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स पर लागू होती है | परर्फोमेन्स और सुरक्षा के कारणों से रेगुलर इन्क्रीमेंटल अपडेट्स आवश्यक है, क्योंकि उनमे निश्चित तौर पर बग्स होने कि सिस्टम स्लो हो जाता है | पीसी सही चलने पर ओएस अपडेट्स तब तक न करे जब तक आप यह सुनिश्चित न कर लें कि वह डाउनग्रेडेड हो |


फ्री सॉफ्टवेयर की मदद लें 

पिरिफ़ॉर्म सीक्लीनर, कंप्यूटर में मौजूद अनावश्यक फाइल्स रजिस्ट्री एंट्रीज को हटाने के साथ कुकीज को ट्रैक करता है | यह सिस्टम के सभी हिस्सों को क्लीन कर देता है " पीसी डीक्रेपिफायर खासकर नए कंप्यूटरर्स में भरने वाले जंक के लिए उपयुक्त है | यह पीसी ब्लॉटवेयर को क्लियर करने व स्पीड सही करने के अलावा यह बताता है कि कौनसे अप्स जरुरी नहीं है | गेम खेलने वालों के लिए रेजर कोर्टेक्स और आईओबिट एडवांस्ड सिस्टम केयर सॉफ्टवेयर पीसी कि स्पीड बढ़ाने में मदद करते हैं |


आवश्यक होने पर ही प्रोसेसर अपग्रेड करें         

दुसरे अपग्रेड्स कि तुलना में प्रोफ़ेसर की अपग्रेडिंग बहुत एडवांस काम है | हालांकि इसे अपग्रेड हमेशा ठीक नहीं माना जाता, क्योंकि इसको फिजिकली इंस्टॉल करने में काफी मशक्कत होती है, यह अपग्रेड ज्यादा महंगा है और इसमें काम्पैटीबिलिटी कि समस्या आती है | इसके अलावा प्रोसेसर के साथ आपको मदरबोर्ड अपग्रेड करना और नया रैम भी खरीदना पड़ सकता है | प्रोसेसर केवल तभी अपग्रेड करने के लायक होता है, जब अपग्रेड महत्वपूर्ण हो | जैसे आई3 से आई5 कि तरफ बढ़ना | आप विभिन्न प्रोसेसर्स कि पर्फोमेन्स कि तुलना करने के लिए सीपीयू बेंचमार्क डॉटनेट पर दिए गए परीक्षणों कि मदद ले सकते है | दूसरी तरफ, भले ही ऑन पेपर आपका मदरबोर्ड नर प्रोसेसर के साथ काम्पेटीबल है, लेकिन वर्क के लिए एक बीआईओएस (BIOS) अपडेट कि जरुरत पड़ सकती है | अगर आपका प्रोसेसर ही सिस्टम कि स्पीड में अवरोध बना हुआ है, तो नया सिस्टम खरीदना पड़ेगा |


स्टोरेज ड्राइव कि स्पीड बढाएं 

आपको पता होना चाहिए कि हार्ड ड्राइव के फुल होने से आप नया डेटा सेव कर सकते है और आपके कंप्यूटर कि परर्फोमेन्स पर भी इसका असर पढता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के संचालक के लिए कम से कम 10 जीबी फ्री स्पेस छोडना चाहिए | हाई डिस्क ड्राइव को अपग्रेड करना चाहिए | अगर आपके पास मौजूदा पीसी में 5400 आरपीएम ड्राइव है, तो उसे 7200 आरपीएम मोडल में अपग्रेड करने से अच्छी स्पीड बढ़ेगी | सबसे तेज स्पीड के लिए सॉलिड स्टेट ड्राइव स्विच करें | यह ड्राइव रिपनिंग डिस्क के बजाय फ्लैश मेमोरी यूज करते है और टिपिकल हार्ड डिस्क ड्राइव से कई गुना तेज होते है | औसतन 5400 आरपीएम का एक ड्राइव 100 एमबीजीएस तक, 7200 आएपीएम ड्राइव 150 एमबीपीएस तक और सॉलिड स्टेट ड्राइव 500 एमबीपीएस से ज्यादा स्पीड हासिल कर सकते हैं | इसी तरह सैमसंग 970 ईवीओ जैसे हायर एंड वाले एसएसडी से 1500 एमबीपीएस व उससे ज्यादा स्पीड मिलती हैं |       


Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |

पीसी कि परफ़ॉर्मेंस कैसे सुधारे ? How to Improve PC's Performance? पीसी कि परफ़ॉर्मेंस कैसे सुधारे ? How to Improve PC's Performance? Reviewed by Deepak Gawariya on March 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.