बुक रीडिंग से कैरिअर कैसे बनाये ? How to make career from Book Reading habit
अगर आप Books पढ़ने के आदि है, तो इस बात से जरुर Agree होंगे कि Books से अच्छा कोई Friend नही हो सकता | फिर भी एक अच्छी Habit होने के साथ-साथ Book Reading यदि आपके लिए Job की Opportunity भी लेकर आएं, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है |
बुक रीडिंग आपको न केवल नॉलेजफुल बनाती है, बल्कि यह आपको समाझ के प्रबुध्दजनो में भी शामिल करवाती है | रीडिंग का आपका यह मौका आपको खास तरह के कई कैरिअर्स में सफल होने के लिए तैयार करता है | जानिए ऐसे कोनसे क्षेत्र है जिनमें आप पुस्तक प्रेमी के तौर पर अवसरों कि तलाश कर सकते है |
You May Also Like:- Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के
Read This:- How to keep calm in stress तनाव में कैसे रखे दिमाग को शांत
बुक रीडिंग आपको न केवल नॉलेजफुल बनाती है, बल्कि यह आपको समाझ के प्रबुध्दजनो में भी शामिल करवाती है | रीडिंग का आपका यह मौका आपको खास तरह के कई कैरिअर्स में सफल होने के लिए तैयार करता है | जानिए ऐसे कोनसे क्षेत्र है जिनमें आप पुस्तक प्रेमी के तौर पर अवसरों कि तलाश कर सकते है |
You May Also Like:- Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के
Read This:- How to keep calm in stress तनाव में कैसे रखे दिमाग को शांत
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
फेशनल्स किसी कंपनी के कॉम्पिटीटर्स व बाज़ार कि स्थिति और ग्राहक के व्यवहार का अध्ययन करके प्रोडक्ट व सर्विसेज उपलब्ध करवाने म मदद करते हैं | स्टेटिस्टिक्स और इन्फोर्मेशन साइंस के कोर्स मददगार हो सकते हैं |
कंटेंट राइटर
आप ब्लोगिंग के साथ शुरुआत कर सकते हैं | वेबसाइट्स राइटिंग, कॉर्पोरेट पोस्ट्स जैसे काम भी कर सकते हैं | भाषा के पकड़ के साथ आपको विभिन्न राइटिंग स्टाइल्स, एसईओ, एचटीएमएल, सीएसएस, वर्डप्रेस और सोशल मिडिया मार्केटिन कि जानकारी होनी चाहिए |
कॉपीराइटर
स्लोगन राइटिंग और इंटरेस्टिंग हेडिंग्स तैयार करते हुए आप कॉपीराइटिंग में हाथ आजमा सकते है | यहाँ आप आकर्षक स्क्रप्ट्स और जिंगल्स तैयार करते है | ऑडियंस के विचारो के समझकर अच्छी कहानिया तैयार करना आपकी सबसे बड़ी योग्यता होगी |
पब्लिशिंग
आप लिटररी एजेंट, नॉवलिस्ट आदि बन सकते है, साथ ही थिएट्रिकल प्रोड्यूसर और स्टूडियोज के लिए लेखक बन सकते है | पढ़ने- लिखने कि खुबी, बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स और व्यापार कि जानकारी आपको इस क्षेत्र में टिकें रहने में मदद करेगी |
पत्रकारिता
यदि आप सब कुछ बड़ी गहराई के साथ पढ़ते है, तो इस क्षेत्र में आप कॉपी एडिटिंग,रिपोर्टिंग जैसे काम कर सकते है | इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने के लिए आपको ग्रामर पर अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी, साथ ही आपको तथ्यों कि जाँच करना आना चाहिए |
वकालत
आप एक एडवोकेट या पेरालीगल के रूप में काम कर सकते हैं | पेरालीगल, वकीलों, क़ानूनी दस्तावेजों को व्यवस्थित करने और रेफेरेंस दस्तावेजो को संभालने के काम करते हैं | इस क्षेत्र के लिए एलएलबी डिग्री या पेरागीगल डिप्लोमा आवश्यक हैं |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
बुक रीडिंग से कैरिअर कैसे बनाये ? How to make career from Book Reading habit
Reviewed by Deepak Gawariya
on
March 10, 2019
Rating:

No comments: