How to Use Money Wisely ? पैसे का सदुपयोग कैसे करे

ज्यादातर लोग सोचते है की आमिर बनाने के बाद भी हर आदमी पैसे को पानी की तरह बहाता है, पर ऐसा नही है | दुनिया के सबसे अमीर लोग भी सोच सझकर खर्च करते है  |  उनकी इस अच्छी आदत से आप भी जीवन के कई सबक सीख सकते है |

how to use money wisely



यदि आप एसी चीजे खरीदते है जिनकी आपको जरुरत नहीं है तो जल्द आपको ऐसे चींजे बेचनी पड़ेगी जिनकी आपको जरुरत है |


वे साधारण घर में रहते है, सामान्य कार चलते है

ज्यादातर सुपर रिच लोग पैसे का प्रदर्शन नही करते है, वे सिर्फ अपने लिए पैसा खर्च करते है | वे सामान्य घर में रहते है, साधारण कार चलते है, इकोनॉमिक क्लास में उड़ते है | वोरेन बफेट और कोलोंर्स स्लिम सालो से पुराने घर रह रहे है | अजीम प्रेमजी फोन एस्कोर्ट गाड़ी चलते है

सीख
अगर आप ईएमआई अफोर्ड नही कर सकते है तो लोन लेकर घर न ख़रीदे | हाउसिंग पर 40 फीसदी से ज्यादा खर्च न करें, फिर चाहे लोन हो या किराया |
अपनी आय के 5 फीसदी हिस्से से ज्यादा कार लोन पर खर्च न करें |
अपने सोशल स्टेटस को को बनाए रखने के चक्कर में फिजूलखर्ची न करें |



वे बचत पहले करते है, खर्च बाद में करते है

यदि आप इसी चीजे खरिदते है, जिनकी आपको जरुरत नही है तो जल्द ही आपको इसी चीजे बेचनी पड़ेगी जिनकी आपको जरुरत है | यदि आप कम कमाते है, तो भी बचत की आदत होने पर एक सुरक्षित भविष्य बनाया जा सकता है |

सीख

 इमरजेंसी के लिए छह माह के मासिक खर्च की बचत करनी चाहिए |
अपने निवेश की प्लानिंग करे | तय करे की हर माह के पहले सप्ताह में बैंक अकाउंट से एसआईपी के लिए राशी कट जाएं |
बचत की आदत विकसित करने से आपका भविष्य सुरक्षित रह सकता है




 
 

वे ज्यादा कैश नही रखते, क्रेडिट कार्ड काम में लेते  है,

अमरीकन ऑइल किंग टी. बून पिकेन्स की सलाह है की आप जो सामान खरीदना चाहते है, सिर्फ उसके लिए कैश कैरी करे | ज्यादातर अमीर व्यक्ति ज्यदा कैश नही रखते है | इसके बजे वह क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है | वे क्रेडीत कार्ड का इस्तेमाल बहुत संयम से करते है |

सीख

क्रेडिट कार्ड का इस्लेमाल करना चाहिए | इससे आप खर्चो पर बेहतर तरीके से निगाह रख सकते है |
इनसे रिवाड्स और बेनिफिट्स के रूप में फ्री मनी मिल जाती है
इनसे चोरी से बेहतर सुरक्षा मिलती है
ज्यादा कैश रखना सही नही है |



वे डिस्काउंट खोजते है व कीमत कम करवाते है 

धनवान लोग पैसे का सही इस्तेमाल करते है | वे डिस्काउंट, सेल, कुपंस, रिवार्ड और लोयल्टी प्वोइंट्स की मदद से पैसा बचने का प्रयास करते है | छोटे-छोटे डिस्काउंट से समय काफी बचत हो जाती है | चाहे यूएस स्टार क्रिस्टन बेल हो या अजीम प्रेमजी, वे अपने एम्ल्पोइज को ऑफिस की लाइट्स बंद बरने के लिए कहते है |

 सीख
बिल्स का भुगतान और टिकट्स बुक करवाने के किए पेटीएम जैसे मोबाईल एप्स काम में लों क्योंकि कैशबैंक व दिस्कोउम्त ऑफर करते है |
ट्रेवलिंग के दौरान डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए nearbuy.com जैसी डिस्काउंट साइट्स काम में लेनी चाहिए



 
 

वे क्वालिटी पर सबसे ज्यादा ध्यान देते है 

अमीर लोग सामन इसलिए नही खरीदते क्योंकि वे सस्ते है |वे अच्छी क्वालिटी का सामान खरीदते है, क्योंकि इससे प्रोडक्ट की उम्र लम्बी होती है | सस्ता होम अम्प्लायन्स खरीद रहे है तो मैन्टेनेस व रिपेयर्स पर ज्यादा खर्च करना पड़ेगा


सीख

जब भी आप प्रोडक्ट ख़रीदे तो लागत और वैल्यू के बिच में तुलना करें |
अगरआप किसी चीज को एक या दो बार से ज्यादा इस्तेमाल नही करने वाले है तो ऐसा सामान खरीदने से बचे



वे चैरिटी करना पसंद करते है 

प्रेमजी, शिव नाडार और बिल गेट्स नए अपनी आय का बड़ा हिस्सा चैरिटीज में दान किया है |  भनवान व्यक्ति जानते है की दान करने से सम्पति तेजी से बढती है | इसलिए वे ज्यादा से ज्यादा सम्पति दान करने में भरोसा करते है |


सीख

दान करने में पूरा भरोसा करें, लेकिन अपना भविष्य भी सुरक्षित करें |
जब भी आप चैरिटीज के डोनेट करते है तो सेक्शन 80  जी के अन्दर टैक्स में छुट लेनी चाहिए |     

    
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                               
How to Use Money Wisely ? पैसे का सदुपयोग कैसे करे How  to Use Money Wisely ? पैसे का सदुपयोग कैसे करे Reviewed by Deepak Gawariya on October 20, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.