How to Become the best employer सबसे अच्छा एम्प्लोयर केसे बने
एम्प्लोई और एम्प्लोयर का रिश्ता खास होता है | अगर आप एम्प्लोई के लिए कुछ खास करते है तो वह भी आपको आगे बढ़ने में मदद करता है | जानते है की बतौर एम्प्लोयर आप कैसे अपने एम्प्लोइज को फायदा पंहुचा सकते है |
के बारे में आपको समय पर जानकारी नही मिल पाती | एसी स्तिथि में निरंतर संवाद से आप तुरंत समस्या को पहचानकर उसे हल कर सकते है |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
![]() |
www.deepakgawariya.com How to become best employer |
पहचान दिलाएं
अगर आपकी कंपनी में सब कुछ अच्छा चल रहा है तो तो बेहतरीन एम्प्लोइज को उसके योगदान के लिए सबके सामने पुरुस्कृत करे और पहचान दिलाएं | सबके सामने बताए की उसके योगदान से कंपनी को कितना फायदा हुआ है | अगर आप अपने एम्प्लोइज को उसके काम के बारे में पहचान दिलाते है तो वे कंपनी में ज्यादा उत्साह से काम पूरा करते है | इससे सबको फायदा होता है
मोटिवेट करें
अपने संस्थान में कम्युनिकेशन प्रोडक्टिविटी और प्रोफेशनलिज्म के लिए स्टेंडर्ड तय करें | संस्थान में समस्या आ रही है तो किसी को दोष देने के बजाय वापस ट्रेक पर आने का रास्ता खोजे | अपने स्टेडर्ड कम करने के बजाय टीम के साथ मिलकर चुनौती का सामना करे | एम्प्लोइज को को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करे | इससे वे तेजी से काम करते है |
निर्णय लें
एम्प्लोयर को कंपनी के हित में कठोर निर्णय लेने पड़ते है | इन फैसलों से कई लोग नाराज हो जाते है,पर एम्प्लोयर को फैसले पर अडिग रहना ची और और अपनी बात को सही तरह से पेश करने का प्रयास करना चाहिए | अच्छे एम्प्लोयर्स इसी स्तिथियों को संभालन जानते है वे हर निर्णय में सभी लोगो को शामिल करते है |
महसूस करवाएं
अपने एम्प्लोइज को महसूस करवाएं की वे किसी स्पेशल चीज का हिस्सा है और उनके प्रयासों को हमेशा सहारा जाता है | संस्थान की सफलता में उन्हें सीधे तौर पर शामिल करे | उन्हें महसूस करवाएं की काम पर आना मजेदार होता है | उन्हें यह बात महसूस होनी चाहिए की वे एक प्रभावी और स्किल्ड कम्युनिटी का हिस्सा है | इससे वे कभी निराश नही होंगे |
पारदर्शी बनें
अच्छे एम्प्लोयर्स उसी तरह व्यवहार करते है, जैसा व्यवहार वे खुद के साथ पसंद करते है | वे इमानदारी व पारदर्शिता को महत्व देते है | वे सबके साथ सुचनाए शेयर करते है और एम्प्लोइज से कुछ भी छुपाते है
You May Also Like:- Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के
विश्वास करें
आपको सभी को एम्प्लोइज पर विश्वास करना चाहिए | आप एम्प्लोइज पर पर भरोसा करते है, तो वे ज्यादा जिम्मेदारी के साथ काम करते है | आपको वर्कप्लेस पर खुला माहौल होना चाहिए |
विकसित करें
एम्प्लोइज को लक्ष्य हासिल करने के लिए टूल्स और ट्रेनिंग उपलब्ध करवानी चाहिए | एम्प्लोइज को अपनी ताकत को पहचानने में मदद करें | उन्हें डवलपमेंट में लिए मोटिवेट करें |
You May Also Like:- Top 30 Love Quotes and Status in Hindi
संवाद करें
कंपनी में सब के साथ स्पस्ट संवाद करें | संवाद करने से ज्यादातर समस्याएं खत्म हो जाती है | इसके आलावा हर एम्प्लोई चाहता है की एम्प्लोयर उसकी परर्फोमेंस के बारे में सही असेसमेंट करे | अच्छा एम्प्लोयर समय-समय पर फीडबैक देता है और एम्प्लोइज से निरंतर संवाद करता है | अगर कंपनी में कोई समस्या खड़ी होती है तो आपको अपनी चिन्ताओ के बारे में सभी एम्प्लोइज से चर्चा करनी चाहिए | कई बार कंपनी में हो रही हलचलके बारे में आपको समय पर जानकारी नही मिल पाती | एसी स्तिथि में निरंतर संवाद से आप तुरंत समस्या को पहचानकर उसे हल कर सकते है |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
How to Become the best employer सबसे अच्छा एम्प्लोयर केसे बने
Reviewed by Deepak Gawariya
on
October 19, 2017
Rating:

No comments: