How to Become the best employer सबसे अच्छा एम्प्लोयर केसे बने

एम्प्लोई और एम्प्लोयर का रिश्ता खास होता है | अगर आप एम्प्लोई के लिए कुछ खास करते है तो वह भी आपको आगे बढ़ने में मदद करता है | जानते है की बतौर एम्प्लोयर आप कैसे अपने एम्प्लोइज को  फायदा पंहुचा सकते है |

How to become best employer
www.deepakgawariya.com How to become best employer

पहचान दिलाएं    

अगर आपकी कंपनी में सब कुछ अच्छा चल रहा है तो तो बेहतरीन एम्प्लोइज को  उसके योगदान के लिए सबके सामने पुरुस्कृत करे और पहचान दिलाएं | सबके सामने बताए की उसके योगदान से कंपनी को कितना फायदा हुआ है | अगर आप अपने एम्प्लोइज को उसके काम के बारे में पहचान दिलाते है तो वे कंपनी में ज्यादा उत्साह से काम पूरा करते है | इससे सबको फायदा होता है


मोटिवेट करें

अपने संस्थान में कम्युनिकेशन प्रोडक्टिविटी और प्रोफेशनलिज्म के लिए स्टेंडर्ड तय करें | संस्थान में समस्या आ रही है तो किसी को दोष देने के बजाय वापस ट्रेक पर आने का रास्ता खोजे | अपने स्टेडर्ड कम करने के बजाय टीम के साथ मिलकर चुनौती का सामना करे | एम्प्लोइज को को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करे | इससे वे तेजी से काम करते है |


निर्णय लें

एम्प्लोयर को कंपनी के हित में कठोर निर्णय लेने पड़ते है | इन फैसलों से कई लोग नाराज हो जाते है,पर एम्प्लोयर को फैसले पर अडिग रहना ची और और अपनी बात को सही तरह से पेश करने का प्रयास करना चाहिए | अच्छे एम्प्लोयर्स इसी स्तिथियों को संभालन  जानते है वे हर निर्णय में सभी लोगो को शामिल करते है |


 
 
 

महसूस करवाएं

अपने एम्प्लोइज को महसूस करवाएं की वे किसी स्पेशल चीज का हिस्सा है और उनके प्रयासों को हमेशा सहारा जाता है | संस्थान की सफलता में उन्हें सीधे तौर पर शामिल करे | उन्हें महसूस करवाएं की काम पर आना मजेदार होता है | उन्हें यह बात महसूस होनी चाहिए की वे एक प्रभावी और स्किल्ड कम्युनिटी का हिस्सा है | इससे वे कभी निराश नही होंगे |


पारदर्शी बनें

अच्छे एम्प्लोयर्स उसी तरह व्यवहार करते है, जैसा व्यवहार वे खुद के साथ पसंद करते है | वे इमानदारी व पारदर्शिता को महत्व देते है | वे सबके साथ सुचनाए शेयर करते है और एम्प्लोइज से कुछ भी छुपाते है




विश्वास करें

आपको सभी को एम्प्लोइज पर विश्वास करना चाहिए | आप एम्प्लोइज पर पर भरोसा करते है, तो वे ज्यादा जिम्मेदारी के साथ काम करते है | आपको वर्कप्लेस पर खुला माहौल होना चाहिए |
   

विकसित करें

एम्प्लोइज को लक्ष्य हासिल करने के लिए टूल्स और ट्रेनिंग उपलब्ध करवानी चाहिए | एम्प्लोइज को अपनी ताकत को पहचानने में मदद करें | उन्हें डवलपमेंट में लिए मोटिवेट करें |

 

संवाद करें

कंपनी में सब के साथ  स्पस्ट संवाद करें | संवाद करने से ज्यादातर समस्याएं खत्म हो जाती है | इसके आलावा हर एम्प्लोई चाहता है की एम्प्लोयर उसकी परर्फोमेंस के बारे में सही असेसमेंट करे | अच्छा एम्प्लोयर समय-समय पर फीडबैक देता है और एम्प्लोइज से निरंतर संवाद करता है | अगर कंपनी में कोई समस्या खड़ी होती है तो आपको अपनी चिन्ताओ के बारे में सभी एम्प्लोइज से चर्चा करनी चाहिए | कई बार कंपनी में हो रही हलचल
के बारे में आपको समय पर जानकारी नही मिल पाती | एसी स्तिथि में निरंतर संवाद से आप तुरंत समस्या को पहचानकर उसे हल कर सकते है |

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
How to Become the best employer सबसे अच्छा एम्प्लोयर केसे बने How to Become the best employer सबसे अच्छा एम्प्लोयर केसे बने Reviewed by Deepak Gawariya on October 19, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.