How to Learn from yourself ? अपने आप से कैसे सीखे ?

कुछ सीखने, आगे बढ़ने ओए नया करने के लिए सिर्फ आपका होना ही जरुरी होता है न की लोगों का और साधनों का होना | जीवन आपका है तो सीख कर भी आगे आपको ही बढ़ना होगा...
how to learn from yourself in hindi
www.Deepak Gawariya.com How to Learn from Yourself


हम सभी में कुछ अलग करने की क्षमता होती है | यह बात अक्सर हम सुनते आए है | और वाकई में ये सच भी है,हम सभी कुछ एसा कर सकते है जिसके बारे में हम सोचते ही नही है या सोचना नही चाहते हैं | हम अपनी उन्ही पुरानी आदतोंऔर तरकीबों के सहारे चलते हैं | उनसे बाहर निकलने की तरफ हमारा कभी ध्यान ही नही जाता | कुछ आदतों में बदलाव करके हम कुछ अलग और नया सोच सकते हैं |


You May Also Like:-    Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के 

जो बीत गई, सो बात गई

कई बार हम पुरानी बातें याद करके साथियों को आपबीती सुनाने बैठ जाते है | लेकिन ऐसा एक बार नही, कई बार होता है | जिन बातो का काम से लेना-देना नही है, उनके जिक्र से क्या फायदा | इससे आपकी ऊर्जा जाती है और दूसरो का समय भी बर्बाद होता है | जिस समय में कुछ नया किया जा सकता है उस दौरान पुराना याद करने से समय की बर्बादी के सिवाय कुछ नही मिलता | आप पर क्या बीती, इसका कोई फायदा भी उठा सकता है | पीठ पीछे आपकी भावनाओं का मखौल भी उड़ा सकता है | क्या किया जा सकता था ये सोचने से बेहतर है की क्या कर सकते है इसके बारे में सोचना शुरू करें |

अपने अनुभवों से सीखें

अनुभव हमें बहुत कुछ सिखा जाते हैं | लेकिन हम अपने अनुभवों अपर ध्यान नही देते, दुसरो से मिली सिख पर गौर करते हैं | कैसा हो जब आप अपने अनुभवों से ही उच्च सीखें |हम अक्सर दुद्रो की बाते सुनकर किसी के भी बारे में राय बना लेते है |कई मर्तबा कान के कच्चे होने की वजह से भी हम अपने अनुभव जमा नही होने देते | में दफ्तर में आए नए सहयोगी सर मिलें भी नही, पर जो दुसरो का आकलन रहा, उसी को राय बना बैठे | एसा रवैया जीवन में नए नजरिए बनाने में बाधक होते है | जिसके बारे में भी राय बनाए, अपने अनुभवों पर आधार रखकर भी बनाएं |

रचनात्मकता के लिए आजादी जरुरी नहीं

रचनात्मक कार्य करने के लिए किसी लकीर की जरुरत नही होती, जिसमे कहा जा सके की ये काम सिर्फ आजादी मिलने से ही होगा | कई बार रचनात्मकता बंदिशों के कारण बाहर आती है | डफर ब्रदर्स के नाम से प्रचलित लेखक और निर्देशक दो जुड़वाँ भाइयों ने साधारण कहानी लिखने के बजाए कुछ अलग करने का सोचा और होरर फिल्म के लिए पटकथा लिखी जो इतनी पसंद की गई उसके बाद उन्हें कई तरह की पटकथा लिखने का मौका मिला | किसी भी काम को करने से पहले साधनों के बारे में न सोचकर उसे करने के तरीके के बारे में सोचने पर ध्यान देने से कम ज्यादा प्रभावी साबित होता है |

एक काम करें, बेहतर करें

एक दिन में एक साथ अनेक कार्य लेने से हमे लगता है कि हम सभी कार्यों को कर लेंगे | कई बार हम कर भी लेते है | पर क्या वो कार्य गुणवत्तापूर्ण होते है ? ढेर सारे काम जल्दी-जल्दी करने से कौन-सा अनुभव प्राप्त होता है ? कई कामो को  कर लेने वाला सतही ज्ञान ही रख पता ह ई | एक या दो कामो को पूरी लगन से करने वाला विशेषज्ञता प्राप्त करने लगता है | इसको ढेर सारे विषयों के जानकार व एक विषय में प्रवीण के फर्क  से समझा जा सकता है | इसलिए अनुभव तह-दर-तह जमाएं और लाभ लें | 

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
How to Learn from yourself ? अपने आप से कैसे सीखे ? How to Learn from yourself ? अपने आप से कैसे सीखे ? Reviewed by Deepak Gawariya on October 14, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.