Smartphone Buying Guide in Hindi स्मार्टफ़ोन खरीदने से पहले किन बातो का रखे ध्यान

अब आप बाजार से बहुत कम पैसे में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद सकते है | लेकिन फिर भी आपको स्मार्टफोन खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए | जानते है स्मार्टफोन खरीदने की स्मार्ट टिप्स के बारे में-

smartphone buying guide in hindi
www.deepakgawariya.com- Smartphone buying guide in hindi


अपनी अपेक्षाए कम रखें

ज्यादातर बजट स्मार्टफोन यूजर्स सोचते है की कम कीमत वाला स्मार्टफोन हाई-एंड स्मार्टफोन के मुकाबले कम पावरफुल वर्जन होता है |इससे आपकी स्मार्टफोन के प्रति अपेक्षाएं बढ़ जाती है | इससे आपको फोन की पर्फोमेंस को लेकर शिकायत करने लगते है | इन्हें किसी खास कारण से बजट स्मार्टफोन कहा जाता है | इनमे आपको कुछ चीजो जैसे स्क्रीन रेज्योल्युशन, प्रोसेसर टाइप और स्पीड, रैम, केमेरा क्वालिटी, बिल्ड क्वालिटी और बैटरी लाइफ में समझौता करना पड़ता है |



फ़ोन के सभी फीचर्स को सही तरह से समझे |

 

बैटरी का खयाल रखें

इन दिनों फ़ोन रिमूवेबल और नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आते है | जिन स्मार्टफोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल होता है, वे ज्यादा स्लीक होते है | नॉन-रिमूवेबल बैटरी पर बैक कवर ज्यादा सिक्योर होते है और फ़ोन में पानी जाने की आशंका भी कम हो जाती है |कुछ यूजर रिमूवेबल बैटरी को फायदेमंद मानते है, क्योकि वे एक्स्ट्रा बैटरी साथ रखना पसंद करते है | लेकिन अब बाजार में यूजर्स के लिए अच्छे पावरबैंक भी मौजूद है |



हार्डवेयर पर फोकस करें

आपको फोन खरीदते समय फोन का हार्डवेयर अच्छी तरह से जाँच लेना चाहिए | एंट्री लेवल में हार्डवेयर के भरोसे रहकर आप फोन का बेहतरीन इस्लेमाल नही ले पाएंगे | आपको प्रोसेसर पर भी गौर करना चाहिए | अब फोन्स में ओक्टा कोर आसानी से उपलब्ध है | रैम भी ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए | उपलब्ध स्टोरेज पर गौर करना चाहिए | एक्सपेंडेबल स्टोरेज हमेशा अच्छा होता है | इसके आलावा आपको फोन के दुसरे स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले साईज और रेज्योल्युशन कनेक्टिविटी ऑप्शन बैटरी कैपिसिटी आदि के बारे में भी पूरी तरह से विचार करना चाहिए | आपको फ़ोन खरीदने से पहले डेमो फोन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप इसकी बिल्ड क्वालिटी बटन्स, का प्लेसमेंट का सही तरह से जांच कर सकें |

  


 

खरीदने के बाद सपोर्ट कितना मिलेगा

ज्यादातर स्मार्टफोन एक साल की वारंटी के साथ आते है | यदि आपके घर या ऑफिस के पास कंपनी का कोई सर्विस सेंटर नही है तो यह वारंटी आपके किसी काम की नही है | सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सर्विस सेंटर्स की लोकेशन चेक कर लें | आपको अलग-अलग फोरम्स पर जाकर कंपनी की सपोर्ट रेपुटेशन पता करनी चाहिर | अब ज्यादातर कंपनीया स्मार्टफोन के स्पेयर पाट्स के आभाव से जुंझ रही है | इसलिए सावधानी रखें |


 फ़ोन आपके लिए एक उपयोगी गैजेट है | इसके खरीदते समय जरुँर जांचे |

 

सॉफ्टवेयर इंटरफेस देखें

बाजार में कई  फ़ोन्स मौजूद है, एंड्राइड पर रन करने वाले फोन्स ज्यादा है, पर विंडोज फ़ोन ओए ब्लैकबेरी डिवाईसेज भी मिल जाएँगे | फ़ोन खरिदने से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन जाँच लेना चाहिए | ऐसा डिवाइस खरीदने से बचे, जो पुराने एंड्राइड वर्जन पर चल रहा हो और जिसके ओएस अपडेट के बारे में कोई क्वालिटी न हो | ख़याल रखे की अलग-अलग ओप्रेतिम्ग सिस्टम्स के लिए अलग-अलह हार्डवेयर जरूरते होती है | विंडोज फोन में लेटेस्ट वर्जन में लेटेस्ट एंड्राइड फोन के मुकाबले कम रैम चाहिए |फोंखारिदते समय जाँच ले की कितने थर्ड पार्टी एप्स डिवाइस में प्री-इंस्टाल्ड है |पता करे की क्या आप प्री-इंस्टाल्ड एप्स को रिमूव कर सकते हैया नही, क्योंकि ये फोन की परर्फोमेंसको प्रभावित करते है |



 

फीचर्स की कटौती पर गौर करें 

स्मार्टफोन को सस्ता बनानए के लिए कंपनी फीचर्स में कटौती कर देती है, जिस पर फ़ोन खरीदते समय निगाह नही जाती है | जब आप 4 जीबी इंटरनल मेमोरी का फोन खरिदते है तो आपको सिर्फ 2 जीबी इस्तेमाल के मिल पाते है 4.7 इंच स्क्रीन में आपको 800 गुना 480 पिक्सल्स रेज्योल्युशन मिलते है | कनेक्टिविटी में डिवाइज में वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी या नया ब्लूटूथ 4.0 नही होगा | फ़ोन के लिए भुगतान करने से पहले फीचर्स को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए | उदहारण के लिए यदि आप ढेर सारे फोटो लेना चाहते है तो कैमरा में ऑटो फोकस का अभाव होने पर समस्या हो सकती है |

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
Smartphone Buying Guide in Hindi स्मार्टफ़ोन खरीदने से पहले किन बातो का रखे ध्यान Smartphone Buying Guide in Hindi स्मार्टफ़ोन खरीदने से पहले किन बातो का रखे ध्यान Reviewed by Deepak Gawariya on October 17, 2017 Rating: 5

4 comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.