How to Bargain in Hindi ? मोलभाव कैसे करें हिंदी में ?
सही दाम में खरीददारी करना भी एक कला है | बिना मोलभाव के यह संभव नहीं है | क्या है मोलभाव करने का सही तरीका ? जानते है इस पोस्ट में | किस प्रकार से मोलभाव(Bargaining) किया जाता है और क्या क्या सही तरीके है सभी इस पोस्ट में विस्तार से बताये गए है |
किसी चीज का सही दाम क्या हो सकता है, पर्याप्त जानकारी इकठ्ठा किये बिना पता चल पाना नामुमकिन है | किसी बाजार या स्टोर पर उसी सामग्री का अलग-अलग दाम हो सकता है | चाहे बात कपड़ो, सौन्दर्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की हो या कार और घर जैसी महँगी चीजो की हो | हर चीज के दाम कम होने की गुंजाईश रहती है, बशर्ते आपको सही जानकारी और जाने का सही तरीका सही पता हो | इसलिए कोई भी सेवा या सामान खरीदने से पहले मूल्य के लिए पड़ताल कर लें |
You May Also Like:- Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के
खरीदारी का सही समय
त्योहार खरीदारी का सही समय होता है क्योंकि इस समय कंपनिया या विक्रेता कई तरह के सेवा-प्रक्रिया शुल्क माफ़ कर देती है | इसके अलावा साल के अंत में या वित्त वर्ष बदलने के पहले भी खरीदारी करना फयादा देता है | छोटी चीजे खरीदने की बात की जाए, तो श्याम या रात के वक्त जाए, जब दूकान बंद करने का वक्त हो | इस तरह दुकानदार को दाम कम करने के लिए मनाया जा सकता है |अधिकतम छूट
किसी स्टोर पर के वक्त किसी सेफ्लपर्सन से डिस्काउंट लेने के बाद अगर और छूट चाह रहे है, तो स्टोर के वरिष्ठ सेल्फ्पर्सन या चाहे तो स्टोर के मैनेजर से भी बात कर सकते है |इस तरह वह अधिकतम डिस्काउंट दे सकता है | यह तरकीब बड़ी मात्रा में कोई सामान लेने या कोई महंगी चीज खरीदने में काम आती है | बड़े उपकरण या गाड़ी के मामले में विशेष ध्यान रखने की जरुरत है | सीधे मैनेजर या मालिक से बात करने पर भी अधिकतम छूट मिल सकती है |You May Also Like:- Top 30 Love Quotes and Status in Hindi
तुरंत अपना मन न बना लें
खरीदारी के समय कोई चीज पसंद भी आ गई, तब भी सामने वाले को इसका एहसास न होने दें | दूकानदार को उस उत्पाद के और खूबिय बताने के लिए कहें |इसके अलावा यह बता दे की एक निश्चित दाम पर ही वह वस्तु खरीदेंगे | इस दौरान अपना व्यवहार शालीन रखे |छूट पाने के लिए अभद्र व्यवहार न करे | आपको शोरूम पर दुबारा भी आना है |खरीदना जरुरी नहीं
कई बार मोलभाव के बाद भी दान को लेकर बात नही बन पती | ऐसे में दूकानदार का समय खपाने का अफ़सोस बिल्कुल न करे | स्टोर से तुरंत बाहर आ जाएं | हां, ऐसा हो सकता है की आपकी इस प्रतिक्रिया पर दुकानदार आपके बताए दाम पर मान जाए |कीमत सुनकर चौंक जाएं
जैसे ही आपको सम्बंधित उत्पाद की कीमत बताई जाए, उसे सुनकर थोड़ी चौंकने वाली प्रतिक्रिया दें | इसके अलावा हड़बड़ी में खुच न बोले |शांत रहकर सिर्फ हावभाव से प्रतिक्रिया देंगे, तो दुकानदार खुद उसके दाम कम करेगा और उत्पाद की विशेषताएं बताने लगेगा |अपना बजट निर्धारित कर लें
खरीदारी से पहले अपना बजट तय करना जरुरी है | हालांकि जरुरी नही की दुकानदार को वास्तविक बजट बताया जाए | अगर खरीदारी कैश में कर रहे है,तो बटुए में बजट मुताबिक पैसे रखें | इससे उतने पैसे से सामन लेने की मज़बूरी हो जाएगी | कई बार दुकानदार पीओएस मशीन होने पर भी नगद भुगतान को ही प्राथमिकता देते है | ऐसे में यह तरकीब काम की है |Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
How to Bargain in Hindi ? मोलभाव कैसे करें हिंदी में ?
Reviewed by Deepak Gawariya
on
October 16, 2017
Rating:

No comments: