Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के
अगर आप एक सफल इंटरप्रेन्योर बनाना चाहते है लेकिन आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए न तो पैसे है और न ही उस क्षेत्र में अनुभव हैं तो निराश न हो | आप इन दोनों के बिना भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं और कामयाब हो सकते हैं |
आधिकतर एंटरप्रेंयोर्स जरुरत के बजाय सही मौके से अपना बिजनेस शुरू करते हैं | ऐसे में जरुरी नही होता कि सबके पास पैसा और अनुभव हो या दोनो में से कई एक चीज भी हो | कई बार एक इंटरप्रेन्योर जिस चीज को लेकर स्टार्टअप शुरू करता हैं, उसके बारे में न तो उसके पास कोई अनुभव होता है और न ही उसके पास स्टार्टअप को सही शुरुआत देने के लिए पैसा होता हैं | ऐसे में अगर यह सोच लिया जाए कि वह कामयाब हो ही नही सकता तो यह गलत होगा | ऐसे लोग भी कामयाब को सकते हैं, बस जरुरत सही तरह शुरुआत करने और
आगे बढ़ने की | जानिए,आप केसे कर सकते है शुरुआत
वह आईडिया चुनें जो आपके लिए काम करें
अधिकतर लोग सोचते है कि उन्हें पता है कि वह किस चीज या काम में अच्छे हैं | हालांकि, उनकी यह सोच अक्सर गलत साबित होती है अगर आप अपने स्टार्टअप को सफल बनाना चाहते है तो आपको हमेशा उस आईडिया के इर्द-गिर्द अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए, जिसमे आपकी रूचि हो | कभी अपनी कमजोरी के आसपास बिजनेस शुरू करने कि ना सोचें, इसे में आप बिना पैसे और अनुभव के विफल हो सकते हैं | हमेशा उसी आईडिया को चुने जो आपके लिए काम करे और बेहतर हो |
जल्दी लॉन्च करें
हमेशा याद रखें कि अगर आपका प्रोडक्ट या सर्विस अच्छी है तो उसे मार्किट में लॉन्च करने में देरी न करें | अधिकतर एंटरप्रेंयोर्स अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इनिशियल लेवल पर परफेक्ट बनाने में लगे रहते है जिससे देर हो जाती है और कोई दूसरा बाजी मार लेता है | अत: अगर आप अच्छे है तो मार्किट में जल्दी आएं |
अगर आपके पास अनुभव की कमी है तो आप इसके लिए कोई ट्रेनर हायर कर सकते हैं | यह ट्रेनर या मेंटर आपको बिजनेस में सफल बनाने में मदद करेगा | वह आपको उन सवालों के जवाब भी देगा जिन्हें आप ऑनलाइन भी नहीं ढूंढ पाएं | उनके अनुभव से आपको बहुत कुछ सिखने मिलेगा और आपकी मदद करेगा |
कई स्टार्टअप सिर्फ इसलिए विफल हो जाते है क्योंकि उनके फाउंडर, मार्केट ट्रेड्स को नजरअंदाज कर देते हैं | अगर आप आज के दौर में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको सोशियल मिडिया पर मैनेज करना आना चाहिए | इसी तरह मार्केट के विभिन्न ट्रेड्स को पहचानकर आप कामयाबी पा सकते हैं |
चाहत को समझें
जब आपके पास बिजनेस को सफल बनाए के लिए न तो पैसा हो और न ही अनुभव तो ऐसे में आपको टारगेट कस्टमर्स कि चाहत को जरुर समझना चाहिए |अगर आपको पता है कि आपके कस्टमर्स क्या चाहते है तो आप उन्हें बेहतर तरीके से प्रभावित कर सकेंगे | जिससे वह आपके प्रोडक्ट कि तरफ जरुर आकर्षित होंगे |ट्रेनर की मदद लें
अगर आपके पास अनुभव की कमी है तो आप इसके लिए कोई ट्रेनर हायर कर सकते हैं | यह ट्रेनर या मेंटर आपको बिजनेस में सफल बनाने में मदद करेगा | वह आपको उन सवालों के जवाब भी देगा जिन्हें आप ऑनलाइन भी नहीं ढूंढ पाएं | उनके अनुभव से आपको बहुत कुछ सिखने मिलेगा और आपकी मदद करेगा |
ट्रेंड्स को पहचाने
कई स्टार्टअप सिर्फ इसलिए विफल हो जाते है क्योंकि उनके फाउंडर, मार्केट ट्रेड्स को नजरअंदाज कर देते हैं | अगर आप आज के दौर में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको सोशियल मिडिया पर मैनेज करना आना चाहिए | इसी तरह मार्केट के विभिन्न ट्रेड्स को पहचानकर आप कामयाबी पा सकते हैं |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के
Reviewed by Deepak Gawariya
on
October 07, 2017
Rating:

Thanks Sir :)
ReplyDeleteWelcome... :) Keep visiting
Delete