Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के


अगर आप एक सफल इंटरप्रेन्योर बनाना चाहते है लेकिन आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए न तो पैसे है और न ही उस क्षेत्र में अनुभव हैं तो निराश न हो | आप इन दोनों के बिना भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं और कामयाब हो सकते हैं | 


how to become successful entrepreneur

आधिकतर एंटरप्रेंयोर्स जरुरत के बजाय सही मौके से अपना बिजनेस शुरू करते हैं | ऐसे में जरुरी नही होता कि सबके पास पैसा और अनुभव हो या दोनो में से कई एक चीज भी हो | कई बार एक इंटरप्रेन्योर जिस चीज को लेकर स्टार्टअप शुरू करता हैं, उसके बारे में न तो उसके पास कोई अनुभव होता है और न ही उसके पास स्टार्टअप को सही शुरुआत देने के लिए पैसा होता हैं | ऐसे में अगर यह सोच लिया जाए कि वह कामयाब हो ही नही सकता तो यह गलत होगा | ऐसे लोग भी कामयाब को सकते हैं, बस जरुरत सही तरह शुरुआत करने और 
 आगे बढ़ने की | जानिए,आप केसे कर सकते है शुरुआत


वह आईडिया चुनें जो आपके लिए काम करें 

अधिकतर लोग सोचते है कि उन्हें पता है कि वह किस चीज या काम में अच्छे हैं | हालांकि, उनकी यह सोच अक्सर गलत साबित होती है अगर आप अपने स्टार्टअप को सफल बनाना चाहते है तो आपको हमेशा उस आईडिया के इर्द-गिर्द अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए, जिसमे आपकी रूचि हो | कभी अपनी कमजोरी के आसपास बिजनेस शुरू करने कि ना सोचें, इसे में आप बिना पैसे और अनुभव के विफल हो सकते हैं | हमेशा उसी आईडिया को चुने जो आपके लिए काम करे और बेहतर हो | 



जल्दी लॉन्च करें  

हमेशा याद रखें कि अगर आपका प्रोडक्ट या सर्विस अच्छी है तो उसे मार्किट में लॉन्च करने में देरी न करें |  अधिकतर एंटरप्रेंयोर्स अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इनिशियल लेवल पर परफेक्ट बनाने में लगे रहते है जिससे देर हो जाती है और कोई दूसरा बाजी मार लेता है | अत: अगर आप अच्छे है तो मार्किट में जल्दी आएं |



चाहत को समझें

जब आपके पास बिजनेस को सफल बनाए के लिए न तो पैसा हो और न ही अनुभव तो ऐसे में आपको टारगेट कस्टमर्स कि चाहत को जरुर समझना चाहिए |अगर आपको पता है कि आपके  कस्टमर्स क्या चाहते है तो आप उन्हें बेहतर तरीके से प्रभावित कर सकेंगे | जिससे वह आपके प्रोडक्ट कि तरफ जरुर आकर्षित होंगे |

ट्रेनर की मदद लें 


अगर आपके पास अनुभव की कमी है तो आप इसके लिए कोई ट्रेनर हायर कर सकते हैं | यह ट्रेनर या मेंटर आपको बिजनेस में सफल बनाने में मदद करेगा | वह आपको उन सवालों के जवाब भी देगा जिन्हें आप ऑनलाइन भी नहीं  ढूंढ पाएं | उनके अनुभव से आपको बहुत कुछ सिखने मिलेगा और आपकी मदद करेगा |

ट्रेंड्स को पहचाने 


कई स्टार्टअप सिर्फ इसलिए विफल हो जाते है क्योंकि उनके फाउंडर, मार्केट ट्रेड्स को नजरअंदाज कर देते हैं | अगर आप आज के दौर में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको सोशियल मिडिया पर मैनेज करना आना चाहिए | इसी तरह मार्केट के विभिन्न ट्रेड्स को पहचानकर आप कामयाबी पा सकते हैं |

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और  Experience के Reviewed by Deepak Gawariya on October 07, 2017 Rating: 5

2 comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.