How to improve Communication Skill ? बातचीत का तरीका कैसे सुधारे ?

अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स से सीनियर्स और साथियों का सम्मान हासिल कर  सकते है | अगर आप कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारना चाहते है तो कुछ खास बातो का ध्यान रखना जरुरी है |

How to improve Communication Skill ?
How to improve Communication Skill ?

कमजोरी को पहचानें

कम्युनिकेशन कई तरह से होते है | वर्बल, नॉन-वर्बल और लिखित | सुधारने के लिए जरूरी है कि आप   सबसे पहले यह पता करें कि आप किस तरह के कम्युनिकेशन में सुधार चाहते है | हो सकता है कि आपकी बॉडी लेंग्वेज अच्छी हो पर इमेल लिखने में गड़बड़ी हो | इसलिए आप कमजोरी पहचानकर समय का सदुपयोग क्र सकते है |


कोच कि मदद लें

कम्युनिकेशन सुधारने के लिए 70:20:10 अप्रोच कर लें | आपको जॉब के दौरान 70 फीसदी चीजें लिखकर, पढ़कर या बोलकर सिखने का प्रयास करना चाहिए | 20 फीसदी चीजें मेंटर या कोच से सीखनी चाहिए और 10 फीसदी चीजें फोरम्स से सीखनी चाहिए |


ऑडियंस को बांधे

कई बार कम्युनिकेशन के दौरान व्यक्ति कई गलतिय करता है | इन गलतियों को समय रहते दूर करें | आपको ऑडियंस को आई कॉन्टैक्ट बनाए रखना चाहिए और सवाल पूछने चाहिए | नियमित अभ्यास से आप ऑडियंस को अपनी बातो से आकर्षित कर सकते है |

Read This:-  व्यक्तित्व कैसे निखारे ? Personality Development in Hindi


सही शब्दों का प्रयोग हो

कम्युनिकेशन स्किल्स को मजबूत करने के लिए जरुरी है कि आप बातचीत के दौरान सही शब्दों का प्रयोग करे | अगर सही शब्दों का प्रयोग नही करेंगे तो तो लोग आपकी बत को ज्यादा महत्व नही देंगे | आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज के अनुरूप ही बात करनी चाहिए अगर बॉडी लैंग्वेज और शब्दों का तालमेल  होगा तो कम्युनिकेशन सफल हो सकता है |


खुद पर करें विश्वास

कम्युनिकेशन स्किल्स को मजबूत करने के लिए जरूरी है कि आप खुद पर विश्वास करें | अगर खुद पर विश्वास नही रखेंगे तो तो बातचीत के दौरान आवाज में उतार-चढाव आएगा | आप जो भी बात कहें, उस पर भरोसा होना चाहिए | ऐसे में हर सवाल का सही जवाब दे सकेंगे | संवाद में जोर इसी बात पर रहता है कि बात को कितनी मजबूती के साथ कह रहे है |

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
How to improve Communication Skill ? बातचीत का तरीका कैसे सुधारे ? How to improve Communication Skill ? बातचीत का तरीका कैसे सुधारे ? Reviewed by Deepak Gawariya on November 17, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.