लाइफ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? What are the things to keep in mind when taking life insurance?
Life Insurance आपके Financial Portfolio का एक main part होता है | इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी Policy आपकी उम्मीद के अनुसार हो |
अगर कोई गलती हो गयी हो तो उसे बिना देरी के सुधार लें | यह भी ध्यान रखें कि जब आपकी पॉलिसी पर क्लेम लिया जाएगा तो आप कही नहीं होगे | ये पांच बातें जिन्हें आपको पॉलिसी डॉक्यूमेंट मिलते ही करना चाहिए-
![]() |
लाइफ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? What are the things to keep in mind when taking life insurance? |
अगर कोई गलती हो गयी हो तो उसे बिना देरी के सुधार लें | यह भी ध्यान रखें कि जब आपकी पॉलिसी पर क्लेम लिया जाएगा तो आप कही नहीं होगे | ये पांच बातें जिन्हें आपको पॉलिसी डॉक्यूमेंट मिलते ही करना चाहिए-
चेक करें कि यह वही पॉलिसी है जो आपने कराई हैं
जैसे ही आपको पॉलिसी मिले इसे ध्यान से चेक करें कि यह वही पॉलिसी है, जो अपने कराई है | यह भी देखें कि इसमें कोई बात छुट तो नही रही | पॉलिसी कि अवधि, प्रीमियम व आपको देने कि तिथि और मिलने वाली कुल राशि को भी देखकर यह सुनिश्चित कर लें कि वो ठीक हैं | उदहारण के लिए अपने टर्म प्लान लिया, लेकिन आपकी पॉलिसी में गलती ये यूलिप दर्ज हो गया | यही इनमे से किसी पर भी आपको संदेह हो तो तत्काल ही इंश्योरेंस कंपनी से बात कर लेनी चाहिए
व्यक्तिगत और नॉमिनी कि डिटेल
अगर पॉलिसी में आपके बारे में दी गई जानकारी ठीक है तो आपके नॉमिनी जानकारी ही पूरी तरह से ठीक ही होनी चाहिए | इससे क्लेम लेते समय उसे आसानी रहेगी | यह सुनिश्चित करें कि पॉलिसी में निजी जानकारी, बैंक डिटेल, व नॉमिनी कि जानकारी सही है |इसे सही कराना भी आसान है | आप कस्टमर पोर्टल पर जाकर इसे ठीक कर सकते है अथवा कंपनी को फोन या ई-मेल भी कर सकते है |
नॉमिनी को जीवन बीमा के बारे में बताए
नॉमिनी सामान्य तौर पर आपके पति या पत्नी , बच्चे अथवा माता-पिता होते हैं | उन्हें जरुर बताएं कि आपने जीवन बीमा कराया है और इसके क्या- क्या लाभ हैं | इसके अलावा पॉलिसी तक उनकी पहुंच भी होनी चाहिए | अधिकतर पॉलिसी में मिलने वाली रकम लिखी होती है, लेकिन कई पॉलिसियों में एड ऑन फायदे भी होते है |
प्रीमियम का भुगतान समय पर करें
यह चेक करें कि प्रीमियम साल के कितनी बार देनी है | अधिकतर लोग सालाना प्रीमियम को वरीयता देते है, लेकिन कई लोग मासिक अथवा त्रेमासिक को पसंद करते है | आपको अपना प्रीमियम देने कि तिथि पता होनी चाहिए और इस दिन आपके पास इसके पैसा भी होना चाहिए | बेहतर तो यह होता है कि आप अपने अकाउंट से सीधे इसीएस के माध्यम से इसका भुगतान कर दें | प्रीमियम टूटने पर आपके नॉमिनी को पॉलिसी का कोई लाभ नही मिल पाएगा | संभवतया आप ऐसा किसी दशा में नहीं चाहेंगे |
You May Also Like:- Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के
Read This:- How to keep calm in stress तनाव में कैसे रखे दिमाग को शांत
पॉलिसी पसंद नहीं हो तो इसे लौटा दें
अगर आपको लगता है कि पॉलिसी आपकी जरुरतो को पूरा नहीं करती तो फ्री-लुक समय का इस्तेमाल करें | आप 15 दिन के भीतर पॉलिसी को वापस कर रिफंड ले सकते हैं | यह सभी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए मानक प्रावधान हैं |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
लाइफ इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? What are the things to keep in mind when taking life insurance?
Reviewed by Deepak Gawariya
on
March 16, 2019
Rating:

No comments: