How to earn money ? ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमाए

मौजूदा दौर में आपके पास ऑनलाइन जॉब्स करने के लिए कई मौके उपलब्ध है | अगर आप ऑफिस जॉब करना नही चाहते है तो आपके पास पैसा कमाने के लिए अन्य विकल्प पर गौर कर सकते है | ऑनलाइन जॉब में काम करने कि स्वतंत्रता होती है |


how to earn money from home
how to earn money from home?


अगर आप टेलेंटेड है तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है | आपको पता होना चाहिए कि मार्किट में किस तरह के ऑनलाइन जॉब्स कि डिमांड है | अगर आप किसी परेशानी के चलते फुल टाइम जॉब्स नहीं कर पा रहे हो तो आपके लिए ऑनलाइन जॉब्स का विकल्प काफी अच्छा है | जानते है ऑनलाइन जॉब्स के कुछ विकल्पों के के बारे में...

आब आपको इधर-उधर भटकने कि जरुरत नहीं है | आप इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन जॉब प्राप्त कर सकते है और घर बैठे काम कर सकते है | मौजूदा दौर में कई काम ऐसे है, जो आपको अपनी योग्यता के हिसाब से पैसे दिलवा सकते है | आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है या यूट्यूब विडियो  बना सकते है |

डाटा एंट्री 

डाटा एंट्री के लिए कंप्यूटर,इन्टरनेट कनेक्शन, तेज टाइपिंग,स्किल और डिटेल्स पर ध्यान देने की योग्यता होनी चाहिए | ज्यादातर फ्रीलान्स वेबसाइट पर यह काम मिल जायेगा | शुरुआत के लिए किसी भी ऐसी वेबसाइट पर साइन अप कर सकते है | क्लाइंट डाटा की प्रिंटेड या स्कैन्ड शीट्स उपलब्ध करवाता है | इसे डिजिटल फॉर्मेट में एंटर करना पड़ता है |  डाटा एंट्री के कार्य से 300-1500 रुपये प्रति घंटा कमाया जा सकता है | कमाई अपनी मेहनत और स्किल्स पर निर्भर करती है |

 

वर्चुअल असिस्टेंटशिप

एंटरप्रेन्योर्स, प्रोफेशनल और छोटी टीम्स का आमतौर पर विभिन्न प्रशाशनिक कार्यो के लिए असिस्टेंट की जरुरत पड़ती है | इसमें मीटिंग्स कि शेड्यूलिंग,क्लाइंट्स व इन्वेस्टर्स के टच में रहना, ऑर्डर्स का फॉलोअप करना, पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन और एक्सल शीट्स जैसे बिज़नेस डाक्यूमेंट्स तैयार करना, ब्लॉग्स और वेबसाइट को मैनेज करना शामिल है | 

 

ब्लॉगिंग

पिछले दशक में  ब्लॉगिंग अपनी बात कहने का सबसे सशक्त माध्यम बन कर उभरा है | अगर आपको लगता है कि आप अप अपने ब्लॉग से पैसा बना सकते है तो सबसे पहले आपको गूगल एडसेंस के लिए साइन अप करना पड़ेगा | यह आपके ब्लॉग पर लगाने के लिए विज्ञापन अलॉट  करेगा | इसके बाद यह देखन होगा कि क्या आपका अकाउंट अप्रूव्ड किया जाता है या नही | अकाउंट अप्रूव्ड हो जाता है तो एड प्लेसमेंट मिलना शुरू हो जाएगा | इससे आपकी आय होना शुरू हो जाएगी | 2 बाई 2 स्पेस के लिए 2 हजार से लेकर 15000 रूपए मासिक | एडसेंस से होने वाली आय ब्लॉगर की पहुँच और प्रसिद्धि पर निर्भर है | 

 ट्रांसलेटिंग 

अगर आप दुभाषिया है या तीन भाषाओ का ज्ञान है तो अनुवाद के क्षेत्र में कई मौके है | अगर आप अंग्रेजी में और आपको एक या दो अन्य भारतीय भाषाएँ आती है तो आपको काफी फायदा हो सकता है | अगर आप कोइ लैंग्वेज कोर्स करते है तो आपकी आय बढ़ सकती है | अगर आप अपनी क्षमता साबित कर देते है तो कई अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस,स्कॉलर ओर लेखक अनुवाद के लिए आपकी सर्विस ले सकते है  | अनुवाद के रूप में कमाई शुरू करना चाहते है तो किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे www.fiverr.com या www.upwork,com पर इन्लिस्ट हो सकते है | इससे आप 1-5 प्रति शब्द रुपये तथा कुछ भाषाओ के लिए यह 10 रुपये तक हो सकता है |

 

 यूट्यूब विडियो बनाना

यूट्यूब काफी मशहूर है | इसकी एक्सेस भी आसन है | अगर आप कैमरे से नहीं शर्माते है या विडियो कैमरा के साथ अच्छा महसूस करते है तो यह आपके लिए सही प्लेटफार्म हो सकता है | सबसे पहले उन केटेगिरी या विषय का चुनाव करे,जिसमे आप विडियो तैयार करना चाहते है | यह तय कर ले कि इस विषय में लोगो कि रूचि होनी चाहिए कुकिंग शो से लेकर राजनितिक बहस तक पर आप विडियो तैयार कर सकते है | आपको किसी प्रोफेशनल उपकरण कि जरुरत नहीं है | यूट्यूब के जरिये आप 200-300 हर 1000 व्यूज पर कमा सकते है | यूट्यूब मशहूर होने के बाद पैसा मिलने लगता है विज्ञापन इंगेजमेंट और क्लिक्स के आधार पर भुगतान किया जाता है |


 वेब डवलपमेंट 

क्या आपको कोडिंग और वेब डिजाईन के बारे में कुछ समझ है ? अगर ऐसा है तो आप घर बैठे वेब डवलपर के तौर पर कमाई कर सकते है | अगर आप इस काम में रूचि रखते है और आपको ज्ञान नहीं है तो आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स कि मदद से शुरुआत कर सकते है | आमतौर पर कंपनिया  वेब डवलपमेंट को आउटसोर्स करती है | ऐसे में काम खोजना आसन हो जाता है | बाजार में इसे कई फ्रीलॉंन्स वेब डवलपर्स है जो आपको काम करने का मौका दे सकते है | वेब डवलपमेंट से कमाई क्लाइंट और जॉब पर निर्भर करती है |  पर एक प्रोजेक्ट से भी 20 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते है |     

 

ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना 

हो सकता है कि क्राफ्ट्स के शौक़ीन हो या फेब्रिक्स को चुनने में महारथ हासिल हो | आपके प्रोडक्ट्स के लिए खास बाजार हमेशा उपलब्ध होता है | पहले ये तय करे कि क्या बेचना चाहते है | थोक भाव पर माल बेचना शुरू करें | आर्डर के अनुरूप स्तिथि बनाने के लिए साही संख्या में उत्पाद तैयार करे | इसके बाद आप तय करे कि किस कीमत पर प्रोडक्ट बेचना चाहते है | इन आइटम्स को बेचने के लिए ऑनलाइन सेलर जैसे अमेज़न या ईबे पर रजिस्टर करवा सकते है | ऑनलाइन जगत में कमाई आपके प्रोडक्ट और कीमत पर काफी निर्भर करती है | 

 

कंटेंट राइटिंग

अगर फ्रीलांस वर्क की बात कि जाये तो सबसे मशहूर काम कंटेंट राइटिंग का है | अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद शानदार तरीके से लिखे गए वेब कंटेंट कि डिमांड हमेशा  बनी रहती है | लेखन शैली शानदार है, व्याकरण अच्छा है, विविध विषय पर शोध करना और लिखना पसंद है तो यह जॉब आपके लिए है | फ्रीलान्स वर्क वेबसाइट जैसे fiverr.com, upwork.com, freelancer.com, elance.com, और worknhire.com पर साइनउप कर सकते है | शुरुआत करने वालों को 8-10 हजार रुपये प्रतिमाह और अनुभवी कंटेंट राइटर को 20-25 हजार रुपये मिल सकते है | 


ऑनलाइन ट्युटोरिंग 

यदि पहले से कहीं ट्यूशन का अनुभव है या किसी खास विषय में एक्सपर्ट है तो लोगो को ऑनलाइन जगत में ट्यूशन दे सकते है | इनके लिए ऑनलाइन ट्यूटर myprivatetutor.com bharattutors.com tutorindia.net मौजूद है | इसके लिए प्रोफाइल तैयार करके बताना होगा कि किस विषय को पढ़ा सकते है, उस विषय को पढ़ाने का कितना अनुभव है, योग्यता क्या है | एक बार डिटेल्स जांच कर अप्रूव्ड हो जायेगी तो आपको चुने जाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट या इंटरव्यू देना होगा | शुरुआत में 200 रुपये प्रति घंटे मिलते है, बाद में अनुभव और दक्षता प्राप्त करने पर 5000 रुपये प्रति घंटे तक मिल सकते है |

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
How to earn money ? ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमाए How to earn money ? ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमाए Reviewed by Deepak Gawariya on October 06, 2017 Rating: 5

2 comments:

  1. bahut achi post hai sir , Muje online paise kmane ke tarike hi chaiye the , thanks

    ReplyDelete

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.