How to earn money ? ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमाए
मौजूदा दौर में आपके पास ऑनलाइन जॉब्स करने के लिए कई मौके उपलब्ध है | अगर आप ऑफिस जॉब करना नही चाहते है तो आपके पास पैसा कमाने के लिए अन्य विकल्प पर गौर कर सकते है | ऑनलाइन जॉब में काम करने कि स्वतंत्रता होती है |
अगर आप टेलेंटेड है तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है | आपको पता होना चाहिए कि मार्किट में किस तरह के ऑनलाइन जॉब्स कि डिमांड है | अगर आप किसी परेशानी के चलते फुल टाइम जॉब्स नहीं कर पा रहे हो तो आपके लिए ऑनलाइन जॉब्स का विकल्प काफी अच्छा है | जानते है ऑनलाइन जॉब्स के कुछ विकल्पों के के बारे में...
आब आपको इधर-उधर भटकने कि जरुरत नहीं है | आप इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन जॉब प्राप्त कर सकते है और घर बैठे काम कर सकते है | मौजूदा दौर में कई काम ऐसे है, जो आपको अपनी योग्यता के हिसाब से पैसे दिलवा सकते है | आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है या यूट्यूब विडियो बना सकते है |
![]() |
how to earn money from home? |
अगर आप टेलेंटेड है तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है | आपको पता होना चाहिए कि मार्किट में किस तरह के ऑनलाइन जॉब्स कि डिमांड है | अगर आप किसी परेशानी के चलते फुल टाइम जॉब्स नहीं कर पा रहे हो तो आपके लिए ऑनलाइन जॉब्स का विकल्प काफी अच्छा है | जानते है ऑनलाइन जॉब्स के कुछ विकल्पों के के बारे में...
आब आपको इधर-उधर भटकने कि जरुरत नहीं है | आप इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन जॉब प्राप्त कर सकते है और घर बैठे काम कर सकते है | मौजूदा दौर में कई काम ऐसे है, जो आपको अपनी योग्यता के हिसाब से पैसे दिलवा सकते है | आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है या यूट्यूब विडियो बना सकते है |
डाटा एंट्री
डाटा एंट्री के लिए कंप्यूटर,इन्टरनेट कनेक्शन, तेज टाइपिंग,स्किल और डिटेल्स पर ध्यान देने की योग्यता होनी चाहिए | ज्यादातर फ्रीलान्स वेबसाइट पर यह काम मिल जायेगा | शुरुआत के लिए किसी भी ऐसी वेबसाइट पर साइन अप कर सकते है | क्लाइंट डाटा की प्रिंटेड या स्कैन्ड शीट्स उपलब्ध करवाता है | इसे डिजिटल फॉर्मेट में एंटर करना पड़ता है | डाटा एंट्री के कार्य से 300-1500 रुपये प्रति घंटा कमाया जा सकता है | कमाई अपनी मेहनत और स्किल्स पर निर्भर करती है |
वर्चुअल असिस्टेंटशिप
एंटरप्रेन्योर्स, प्रोफेशनल और छोटी टीम्स का आमतौर पर विभिन्न प्रशाशनिक कार्यो के लिए असिस्टेंट की जरुरत पड़ती है | इसमें मीटिंग्स कि शेड्यूलिंग,क्लाइंट्स व इन्वेस्टर्स के टच में रहना, ऑर्डर्स का फॉलोअप करना, पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन और एक्सल शीट्स जैसे बिज़नेस डाक्यूमेंट्स तैयार करना, ब्लॉग्स और वेबसाइट को मैनेज करना शामिल है |
ब्लॉगिंग
पिछले दशक में ब्लॉगिंग अपनी बात कहने का सबसे सशक्त माध्यम बन कर उभरा है | अगर आपको लगता है कि आप अप अपने ब्लॉग से पैसा बना सकते है तो सबसे पहले आपको गूगल एडसेंस के लिए साइन अप करना पड़ेगा | यह आपके ब्लॉग पर लगाने के लिए विज्ञापन अलॉट करेगा | इसके बाद यह देखन होगा कि क्या आपका अकाउंट अप्रूव्ड किया जाता है या नही | अकाउंट अप्रूव्ड हो जाता है तो एड प्लेसमेंट मिलना शुरू हो जाएगा | इससे आपकी आय होना शुरू हो जाएगी | 2 बाई 2 स्पेस के लिए 2 हजार से लेकर 15000 रूपए मासिक | एडसेंस से होने वाली आय ब्लॉगर की पहुँच और प्रसिद्धि पर निर्भर है |
ट्रांसलेटिंग
अगर आप दुभाषिया है या तीन भाषाओ का ज्ञान है तो अनुवाद के क्षेत्र में कई मौके है | अगर आप अंग्रेजी में और आपको एक या दो अन्य भारतीय भाषाएँ आती है तो आपको काफी फायदा हो सकता है | अगर आप कोइ लैंग्वेज कोर्स करते है तो आपकी आय बढ़ सकती है | अगर आप अपनी क्षमता साबित कर देते है तो कई अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस,स्कॉलर ओर लेखक अनुवाद के लिए आपकी सर्विस ले सकते है | अनुवाद के रूप में कमाई शुरू करना चाहते है तो किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे www.fiverr.com या www.upwork,com पर इन्लिस्ट हो सकते है | इससे आप 1-5 प्रति शब्द रुपये तथा कुछ भाषाओ के लिए यह 10 रुपये तक हो सकता है |
यूट्यूब विडियो बनाना
यूट्यूब काफी मशहूर है | इसकी एक्सेस भी आसन है | अगर आप कैमरे से नहीं शर्माते है या विडियो कैमरा के साथ अच्छा महसूस करते है तो यह आपके लिए सही प्लेटफार्म हो सकता है | सबसे पहले उन केटेगिरी या विषय का चुनाव करे,जिसमे आप विडियो तैयार करना चाहते है | यह तय कर ले कि इस विषय में लोगो कि रूचि होनी चाहिए कुकिंग शो से लेकर राजनितिक बहस तक पर आप विडियो तैयार कर सकते है | आपको किसी प्रोफेशनल उपकरण कि जरुरत नहीं है | यूट्यूब के जरिये आप 200-300 हर 1000 व्यूज पर कमा सकते है | यूट्यूब मशहूर होने के बाद पैसा मिलने लगता है विज्ञापन इंगेजमेंट और क्लिक्स के आधार पर भुगतान किया जाता है |
वेब डवलपमेंट
क्या आपको कोडिंग और वेब डिजाईन के बारे में कुछ समझ है ? अगर ऐसा है तो आप घर बैठे वेब डवलपर के तौर पर कमाई कर सकते है | अगर आप इस काम में रूचि रखते है और आपको ज्ञान नहीं है तो आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स कि मदद से शुरुआत कर सकते है | आमतौर पर कंपनिया वेब डवलपमेंट को आउटसोर्स करती है | ऐसे में काम खोजना आसन हो जाता है | बाजार में इसे कई फ्रीलॉंन्स वेब डवलपर्स है जो आपको काम करने का मौका दे सकते है | वेब डवलपमेंट से कमाई क्लाइंट और जॉब पर निर्भर करती है | पर एक प्रोजेक्ट से भी 20 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते है |
ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना
हो सकता है कि क्राफ्ट्स के शौक़ीन हो या फेब्रिक्स को चुनने में महारथ हासिल हो | आपके प्रोडक्ट्स के लिए खास बाजार हमेशा उपलब्ध होता है | पहले ये तय करे कि क्या बेचना चाहते है | थोक भाव पर माल बेचना शुरू करें | आर्डर के अनुरूप स्तिथि बनाने के लिए साही संख्या में उत्पाद तैयार करे | इसके बाद आप तय करे कि किस कीमत पर प्रोडक्ट बेचना चाहते है | इन आइटम्स को बेचने के लिए ऑनलाइन सेलर जैसे अमेज़न या ईबे पर रजिस्टर करवा सकते है | ऑनलाइन जगत में कमाई आपके प्रोडक्ट और कीमत पर काफी निर्भर करती है |
कंटेंट राइटिंग
अगर फ्रीलांस वर्क की बात कि जाये तो सबसे मशहूर काम कंटेंट राइटिंग का है | अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद शानदार तरीके से लिखे गए वेब कंटेंट कि डिमांड हमेशा बनी रहती है | लेखन शैली शानदार है, व्याकरण अच्छा है, विविध विषय पर शोध करना और लिखना पसंद है तो यह जॉब आपके लिए है | फ्रीलान्स वर्क वेबसाइट जैसे fiverr.com, upwork.com, freelancer.com, elance.com, और worknhire.com पर साइनउप कर सकते है | शुरुआत करने वालों को 8-10 हजार रुपये प्रतिमाह और अनुभवी कंटेंट राइटर को 20-25 हजार रुपये मिल सकते है |
ऑनलाइन ट्युटोरिंग
यदि पहले से कहीं ट्यूशन का अनुभव है या किसी खास विषय में एक्सपर्ट है तो लोगो को ऑनलाइन जगत में ट्यूशन दे सकते है | इनके लिए ऑनलाइन ट्यूटर myprivatetutor.com bharattutors.com tutorindia.net मौजूद है | इसके लिए प्रोफाइल तैयार करके बताना होगा कि किस विषय को पढ़ा सकते है, उस विषय को पढ़ाने का कितना अनुभव है, योग्यता क्या है | एक बार डिटेल्स जांच कर अप्रूव्ड हो जायेगी तो आपको चुने जाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट या इंटरव्यू देना होगा | शुरुआत में 200 रुपये प्रति घंटे मिलते है, बाद में अनुभव और दक्षता प्राप्त करने पर 5000 रुपये प्रति घंटे तक मिल सकते है |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
How to earn money ? ऑनलाइन जॉब्स करके पैसे कमाए
Reviewed by Deepak Gawariya
on
October 06, 2017
Rating:

bahut achi post hai sir , Muje online paise kmane ke tarike hi chaiye the , thanks
ReplyDeleteThank you !! keep visiting sir
Delete