Impact of bad language on character ख़राब भाषा का चरित्र पर प्रभाव

भद्दे शब्दों का इस्तेमाल ध्यानाकर्षण का एक तरीका है....यह चारित्रिक का भी निशान है |
भाषा में मर्यादा की अब कोई सीमा नही रह गई | आम बोलचाल से लेकर सोशल मिडिया और यहाँ तक की फिल्म व साहित्य में भी चलताऊ शब्दों की बेजा घुसपैट समाज को अंधी गली पर ले जा रही है | वयस्कों के साथ किशोरों यहाँ तक बच्चो की जुबान पर भी इन शब्दों का इस्तेमाल बढ़ रहा है |

Impact of bad language on characte

 

महज गुस्से की प्रतिक्रिया नहीं !

ऐसा माना जाता है की गुस्से में जुबान से अपशब्द निकल जाते है | पुरुषो के लिए यह असामान्य नही रहा | कई बार पुरुष धौंस ज़माने के लिए भद्दे शब्दों इस्तेमाल करते थे | इतिहास पर नजर दौडाए तो पाएंगे की गुस्सा, द्वेष पहले भी था, लेकिन तब भाषा मर्यादित होती थी | अब भद्दे गुस्से प्रतिक्रिया के साथ-साथ चलन रूप में स्वीकार्य होने लगे है |

ये नकारात्मक का आकर्षण है !

सामान्य पुरुष बोलने वालों की तरह कोईध्यान नही देता | धरा के विपरीत, ओरो से अगर होने की छह में चलताऊ शब्दों का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है | इसे बचपन में मनोविज्ञान से समझ सकते थे | जो बच्चे माता-पिता का कहना नही मानते, उनके पीछे माता-पिता घुमाते रहते है | इस तरह बच्चो के दिमाग में भी आ जाता है की जब तक कुछ हट कर नही करेंगे, तब तक उन्हें महत्व नही मिलने वाला |


यह आधुनिक हर्गिज नही है !

बतची में भद्दे शब्दों का इस्तेमाल आम हो गया है | जिन शब्दों का इस्तेमाल परिवार-भाई-बहन के बीच में करने से कतराते है, वही कॉलेज में दोस्तों के बीच बेधडक इस्तेमाल कर रहे है | अंगेजी में भद्दे शब्दों की टिप्पणी को स्वीकार्य माना जा रहा अहि | इस मामले में लडके- लडकिया में खास अंतर नही रह गया है |

क्या समाज ऐसा हो गया है ?

साहित्य और फिल्म समाज का आईना है | लेकिन आज चलताउपन को जिस तेजी से प्रचार और प्रसिद्धि मिल रही है उसी का परिणाम है की मर्यादित रहकर उजले पक्षों पर कोई नहीलिखना चाहता है | कहानिकार को लगता है की समाज का आधा सच दिखाने के लिए उन शब्दों का इस्तेमाल भी जरुरी हो गया है | हर भाषा खासकर हिंदी में खुबसूरत शब्द उपलब्ध है | अभिव्यक्ति के लिए जब बेहतर शब्दों का इस्तेमाल हो सकता है, तो उथली भाषा का इस्तेमाल क्यों ? हर विषय का स्याह के साथ उजला पक्ष भी होता है | कुछ तथाकथित आधुनिक उपन्यासों में भाषा गिर रही है, तो कुछ साहित्यकार अच्छा भी लिख रहे है | 

क्या दोस्ताना व्यवहार है यह ?

बच्चे माता-पिता से बात करते समय और अभिभावक बच्चो से बात करते समय 'अरे यार...' करके बात करने लगे है | इस तरह के शब्दों के बोल-चाल से बच्चे माता-पिता को और उनकी बातों को  हलके में लेने लगते है | उन्हें लगता है की वह मामले को इस भाषा के इस्तेमाल से सुलझा लेंगे |


You May Also Like:-  Top 30 Love Quotes and Status in Hindi

बचना क्यों जरुरी 

अगर इसे समाजऔर पीढ़ी में हो रहे बदलाव की तरह देख रहे है, तो यह बड़ी भूल है | अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के बाद व्यक्ति हिंसा  की ओर जाने लगता है | समाजशास्त्र कहता है की भाषा का पतन दरअसल संस्कारों का  पतन ही है | जब व्यक्ति अमर्यादित भाषा का असर कम देखता है, तो वह हिंसा करने से गुरेज नहीं करता | आखिर जबानी हमले करना आदत जो बन चुकी होती है |

क्या है समाधान 

जवाब परवरिश में छुपा है | जिस तरह परवरिश और समाजीकरण हो रहा है, उसमे सावधानी रखने की जरुरत है | बच्चो का समाजीकरण घर-पडोसी और स्कूल... तीन स्तर पर होता है |  घर पर भाषा का साफ़ सुथरा इस्तेमाल होता चाहिए | आस-पड़ोस, स्कूल कॉलेज में दोस्त भी व्यक्तित्व निर्माण करते है | इसलिए ध्यान रखना जरुरी है | बच्चे गलत भाषा  बोले, तो खामोश रहे | पहली बार नजरअंदाज  करे | डांटे, हँसे या मुंह न बनाए | दूसरी तीसरी बार में बिना धमकाए, बिना नतीजे का डर दिखाए समझाए की गन्दी भाषा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए | ऐसे बच्चे लोकप्रिय नहीं हो पाते |

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
Impact of bad language on character ख़राब भाषा का चरित्र पर प्रभाव Impact of bad language on character  ख़राब भाषा का चरित्र पर प्रभाव  Reviewed by Deepak Gawariya on October 30, 2017 Rating: 5

2 comments:

  1. Casino, Hotel & Racetrack - Mapyro
    Casino, Hotel & Racetrack in Gary. 경상남도 출장마사지 38664 서울특별 출장안마 US. 충주 출장마사지 Find 영천 출장샵 reviews 안동 출장샵 and discounts for AAA/AARP members, seniors, long stays & military.

    ReplyDelete
  2. Blythe dolls have sparked my interest in fashion history. blythe doll body

    ReplyDelete

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.