What is eligibility for Education loan शिक्षा लोन के लिए क्या जरुरी है ?

शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करते समय सह-आवेदन जरुरी है, जिनकी आय का स्त्रोत निश्चित हो |
What is eligibility for Education loan

जानिए शिक्षा ऋण के लिए कौन से दस्तावेज है जरुरी...

देश में अथवा विदेश जाकर अध्ययन करने वाले छात्रों को लगभग सारे भारतीय बैंक शिक्षा ऋण उपलब्ध करते है | आमतौर पर इस लोन की ब्याज दर 8 % - 14 % तक है |


Read This:-  How to Use Money Wisely ? पैसे का सदुपयोग कैसे करे


लोन की भुगतान अवधि आमतौर पर शिक्षणिक कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी  मिलने के बाद शुरू होती है | इसमें एक साल या छह महीने का समय होता है |


भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक चार लाख रुपए तक के ऋण के लिए किसी तरह की गारंटी की आवश्यकता नही होती, लेकिन इससे अधिक के लिए थर्ड पार्टी गारंटी की आवश्यकता होती है |

प्रवेश लेने वाले संस्थान के आलावा मोरेटोरियम पीरियड के आधार पर भी ब्याज दर में छुट मिलती है | छात्राओ को भी ऋण में छुट मिलती है |


देश में अन्दर स्थित किसी विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए 10 लाख और बाहर अध्ययन के लिए अधिकतम 20 लाख रोए का लों लिया जा सकता है | विशेष मामलो में अधिकतम लों राशी बढ़ सकती है |


You May Also Like:-    Successful Enterpreneur कैसे बने बिना Money और Experience के


लोन के लिए क्या चाहिए...

  • दाखिला पत्र |
  • सम्पूर्ण कोर्स में होने वाला खर्च का विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज की और से मुल्यांकन |
  •  पासपोर्ड आकर की तस्वीर |
  • छात्र और अभिभावक का पहचान पत्र |
  • जरुरी अंकसूचिया |
  • आवेदन सह-आवेदन के पिछले छह माह के बैंक रिकोर्ड |
  • अभिभावकों में से किसी का पिछले डॉ साल का बैंक रिटर्न फॉर्म भरकर देना होगा |
  • आय प्रमाण पत्र |       

Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
What is eligibility for Education loan शिक्षा लोन के लिए क्या जरुरी है ? What is eligibility for Education loan शिक्षा लोन के लिए क्या जरुरी है ? Reviewed by Deepak Gawariya on October 31, 2017 Rating: 5

No comments:

Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English

(Education and Knowledge Quotes and Status in hindi and English) ज्ञान और शिक्षा अनमोल विचार,स्टेटस ज्ञान मनुष्य  को इश्वर द्वारा ...

Powered by Blogger.