What to do when you are going to leave job ? जॉब बदलने से पहले क्या करना चाहिए ?
मौजूदा नौकरी छोड़ने से पहले कुछ खास बातो का ध्यान रखे, ताकि आपको भविष्य में करियर में किसी तरह की दिक्कत न आए |
Read This:- How to keep calm in stress तनाव में कैसे रखे दिमाग को शांत
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
माहौल को समझें
नई कंपनी में जानकर जानकर जोगो का पता लगाने के लिए दोस्तों या लिंक्डइन की मदद लें | कंपनी में पहले से काम कर रहे लोगों के साथ कुछ समय गुजारे और पता करें की कंपनी में काम का मौहोल कैसा है, लोगो को कंपनी में काम करना क्यों अच्छा लगता है, कंपनी में किस तरह के लोग किस सही तरह से काम कर सकते है, लोग कंपनी छोड़ कर क्यों जाते है | इस तरह के सवाल से आपको अपने आप पता लग जाएगा की आप नए कंपनी में फिट हो सकते है या नही |
जॉब को जानें
क्या आपके दिमाग में जॉब को लेकर क्लियरिटी है ? कंपनी के बिजनेस फ्रेमवर्क में आपका रोल किस तरह से फिट बेठता है ? रिक्रूटर से पता करे की क्या आपका रोल लागत या मुनाफे पर आधारित है | यह भी जाने की कंपनी के मुख्य बिजनेस के लिए आपके रोल की क्या भूमिका है | क्या यह नया सेक्टर है ? पता करें की मेनेजमेंट आपकी पर्फोमेंस को किस तरह से जज करेगा | पता करे की जॉब में रिस्क और रिवार्ड जुड़ा है या नही |पुरानी जॉब में सबको धन्यवाद कहें
अगर आपने ठान लिया है की नई जॉब ज्वाईन करने वाले है तो अपने पुराने एम्प्लोयर और कलीग्स से अच्छी तरह से मिले और उन्हें काम में सहयोग के लिए धन्यवाद दें | इस दौरान उन्हें किसी तरह की खरी-खोटी न सुनाए | पुरानी कंपनी से जुडी सारी कागजी कारवाही समय रहते पूरी करें | कंपनी के किसी व्यक्ति से कोई हिसाब बकाया न रखें | कम्पनी के इमेल से निजी जानकारिया हटा दें और पीसी से निजी डाटा को पेन ड्राइव में शिफ्ट कर लें |Read This:- How to keep calm in stress तनाव में कैसे रखे दिमाग को शांत
बदलावों पर गौर करें
नई नौकरी में महीने में कितने दिन सफर करेंगे ? क्या किसी दुसरे शहर में भी रहना पड़ेगा ? क्या बच्चो का स्कूल बदलेगा ? वर्किंग आवर्स,ओवरटाइम, छुट्टिया और वर्क-लाइफ बैलेंस के बारे में भी विचार करें |इससे परिवार पर क्या असर पड़ेगा ? पता करे की नई नौकरी से एनर्जी पर कितना असर पड़ेगा | नौकरी से लाइफ स्टाइल गलत असर पड़ेगा तो परेशानी हो सकती है | अगर आपको लगता ही की बदली हुई लाइफ स्टाइल में अच्छी तरह से फिट हो जाएँगे तो जॉब बदलने में घबराने की जरुरत नही है |भविष्य की कल्पना करें
नई कंपनी से ज्यादा सैलेरी के लिए बिल्कुल वही जिम्मेदारिया ले रहे है, जो पुरानी कंपनी में थी ? अगर ऐसा है तो लॉन्ग टर्म करियर प्लान के बिना ही काम कर रहे है | इस बारे में विचार जरुर करे की नई नौकरी दिए जा रहे रोल में आप कैसे ग्रोथ करेंगे | क्या आप तीन साल तक हर रोज वही जॉब कर पाएंगे ? जॉब बदलने का निर्णय पैसे-रुपए पर केन्द्रित नही होना चाहिए, बल्कि करियर की राह में उस रोल का महत्व पता करना चाहिए |Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
What to do when you are going to leave job ? जॉब बदलने से पहले क्या करना चाहिए ?
Reviewed by Deepak Gawariya
on
October 24, 2017
Rating:

No comments: