सफल एंटरप्रेंयोर कि आदतें ? What are the habits of Successfull Enterprenure?
अगर आप एक सफल एंटरप्रेंयोर बनना चाहते है और खूब पैसा कमाना चाहते है तो आपको खुद में कुछ खास आदते लानी होंगी |
How to Become Successful Entrepreneur
आजकल अधिकतर लोग कम मेहनत के साथ जल्दी और बेहतर नतीजे पाने कि चाहते है | हालाँकि, सफल एंटरप्रेंयोर बनने के लिए यह जानना जरुरी है कि जिंदगी और बिज़नेस इस तरीके से नहीं चलता | अगर आप वाकई सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको खूब मेहनत करनी करनी पड़ती है | बिना मेहनत किये सिर्फ किस्मत के भरोसे आप ज्यादा दिनों तक सफलता को अपने पास नहीं रख सकते और न ही इस तरीके से कमाया हुआ पैसा हमेशा के लिए आपके पास रहता है | पैसा कमाने के लिए जहा अच्छी आदते आपको आगे ले जाती है, वही, गलत आदते आपको पीछे धकेल देती है, जहाँ से वापस आने में आपको काफी समय लगता है | आइये जानते है, कौनसी है यह आदते-वैल्यू एडिशन पर जोर दें
दुनिया में सफलतम एंटरप्रेन्योर्स यह बात अच्छे से जानते है कि अगर आप बहुत सारा पैसा कमाना चाहते है तो आपको हमेशा वैल्यू एडिशन पर जोर देते रहना चाहिए | आप चाहे सर्विसेज दे रहे हो, सुचना दे रहे हो या कोई प्रोडक्ट बेंच रहे हो, आपको हमेशा उसमे कुछ नया जोड़ने और उसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाने पर जोर देना चाहिए | जब आप अपने सर्विसेज या प्रोडक्ट में कुछ नया जोड़ने कि कोशिश करते है तो उसकी महत्ता और कीमत पहले से ज्यादा हो जाती है, जो आपके बिज़नेस के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है | साथ ही नियमित वैल्यू एडिशन से आपका प्रोडक्ट मार्केट में अलग भी नज़र आता है |
Read This:- How to Use Money Wisely ? पैसे का सदुपयोग कैसे करे
जल्दी उठें, कसरत करें
जब आप सुबह जल्दी उठते है तब आप अपने विचारों और अपनी योजनाओं पर बेहतर तरीके से सोच पाते है | क्योंकि उस समय आपको कोई डिस्टर्ब नहीं करता | दिनभर में बहुत सी ऐसी चीजे होती है, जिससे आपका ध्यान भटकता है और आप महत्वपूर्ण चीजो के बारें में सही से नहीं सोच पाते जबकि सुबह जल्दी उठाने पर आप इन भटकावो से बच सकते है | इसके साथ ही आप सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज़ करके खुद को फिट भी रख सकते है | बिज़नेस में सफल होने का मतलब सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं है आपको खुद को भी फिट रखना होता है |
अच्छी आदते आपको सफल तो बनाएंगी ही, साथ ही आपको पैसा कमाने में मदद भी करेंगी |
रोज लक्ष्य सेट करें
बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए अपने लॉन्ग-टर्म लक्ष्य तय कर रखे होंगे, लेकिन अगर आप वाकई सफल होना चाहते है, तो जरुरी है कि आप अपने हर दिन के लिए लक्ष्य बनाये | इस छोटे-छोटे लक्ष्यों को हासिल करने से आपको अपना अंतिम लक्ष्य हासिल करने में काफी मदद मिलेगी | जब आप सुबह उठे, तभी अपने दिन का एक लक्ष्य निर्धारित कर ले, ताकि आप पुरे दिन उसी के हिसाब से अपने सभी कामो को करे और अपने उस दिन के लक्ष्य को हासिल कर सके | इस तरह आप अपने लिए रोज के लक्ष्य सेट करके, बड़े लक्ष्य को आराम से हासिल कर सकेंगे |
समय प्रबंधन को प्रभावी बनाएं
हर किसी के पास इस दुनिया में एक ही मात्रा में समय उपलब्ध है | हर किसी के पास दिन में 24 घंटे होते है | आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने पास मोजूद समय का प्रबंधन कैसे कर सकते है | अगर आप अपने समय का सही और प्रभावी ढंग से प्रबंधन कर पाते है तो, सफलता आपको जरुरी मिलती है | वही, समय का सही इस्तेमाल नहीं करने पर आप विफल हो सकते है |
मेंटर के साथ काम करें
सफल होने के लिए हर एंटरप्रेंयोर को एक काबिल मेंटर की जरुरत होती है | आपको किसी ऐसे शक्श को अपना मेंटर बनाना चाहिए जिसकी इंडस्ट्री पर अच्छी पकड़ हो और वह आपको सही सलाह दे सके | एक अच्छा मेंटर आपको जरुरत पड़ने पर अपनी बेहतरीन सलाह के जरिये आगे ले जा सकता है और आपकी मुश्किलों को आसान बना सकता है |
नेटवर्किंग मजबूत करें
जिंदगी और बिज़नेस में सफल होने के लिए आपमें एक आदत होनी बहुत जरुरी है और वह है नेटवर्किंग की आदत | कहा भी जाता है आपके नेटवर्क आपकी असल कमाई होते है जब आप वाकई किसी मुसीबत में फसते है, तब यही नेटवर्क आपके काम आते अहि और आपको मुश्किलों से बहार निकलते है | अत: अगर आप बिज़नेस में सफल होना चाहते है तो, अपनी नेटवर्किंग को मजबूत करना सीखना चाहिए | जब आपके नेटवर्क्स और अच्छे मजबूत होंगे तो, आपको बिज़नेस को बढ़ने और सफलता पाने के लिए नए अवसर भी मिलेंगे |
बचत और निवेश जरुर करें
यह जाहिर सी बात है कि बचत और निवेश करके आप अपने लिए दौलत इकट्ठी कर सकते है | हालाँकि, यह जल्दी नहीं होता लेकिन धीरे-धीरे यह आदत आपको वाकई अमीर बना देती है | जब आपके पास बचत का पैसा होता है और आपको किसी को कोई पैसा देना नहीं होता है तो, आप उसे निवेश करने के बारे में सोचते है, जिससे आप ज्यादा पैसा कमा पाते है | अगर आप सफल और अमीर बनना चाहते है तो आपको खुद में बचत और निवेश कि आदत डालनी होगी |
Thank you for visiting keep visiting . कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं Comment में जरुर व्यक्त करे |
सफल एंटरप्रेंयोर कि आदतें ? What are the habits of Successfull Enterprenure?
Reviewed by Deepak Gawariya
on
October 04, 2017
Rating:

Very nice....
ReplyDeleteIt could be a very good suggestion for a beginner.
Thank You so much ... :) Keep visiting sir
DeleteGood one
ReplyDeleteThank you :) keep visiting 👍
DeleteBut the thing which matters the most is Will Power....A positive attitude and A positive approach always lead a leader ....
ReplyDeleteright. will power and dedication is the most important key to success.
Deletethank you. :) keep visiting